Advertisement

अयोध्या में BJP विधायकों ने किए रामलला के दर्शन, रामनगरी में योगी कैबिनेट का हुआ जोरदार स्वागत

यूपी के विधानसभा सदस्यों ने आज अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किए. इस दौरान सीएम योगी, डिप्टी सीेएम केशव प्रसाद मौर्य और स्पीकर सतीश महाना भी मौजूद रहे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक मौजूद नहीं थे.

रामलला के दर्शन करेंगे बीजेपी विधायक रामलला के दर्शन करेंगे बीजेपी विधायक

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ भगवान राम के दर्शन किए. लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट का अयोध्या धाम दौरा काफी अहम माना जा रहा है. लखनऊ से बसों के जरिए विधायकों को लाया गया था. 

Advertisement

 

विधानसभा स्पीकर सतीश महाना और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बस से ही अयोध्या पहुंचे थे. उनके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कुंडा से विधायक राजा भैया बस में आगे की सीट पर बैठकर आए थे और जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. हालांकि सीएम योगी हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे और उसके बाद विधायकों के साथ रामलला के दर्शन किए. हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विधायकों को हनुमानगढ़ी ले जाने प्लान कैंसिल कर दिया गया.

#WATCH | A bus arrives at the Uttar Pradesh Assembly in Lucknow to carry members of the UP Assembly and Legislative Council to Ayodhya's Ram Janmabhoomi Temple. pic.twitter.com/1kzeDSjhz5

 

बसों में बज रही थी रामधुन 

जिन बसों से विधायकों को अयोध्या लाया गया है, उन बसों के अंदर रामधुन बज रही है. तमाम तरह के फूल लगाए गए थे. खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई. इसके अलावा मंत्रियों और विधायकों को मेमोरी के लिए एक बैग दिया गया, जिसमें एक डायरी, एक कैलेंडर और पेन इत्यादि रखा हुआ है. विधायकों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. बसों की सीट काफी आरामदायक हैं और नए पर्दे भी लगाए गए हैं.  

Advertisement

लखनऊ-अयोध्या के बीच सभी थाने अलर्ट

लखनऊ से निकलने के बाद रास्ते में मिलने वाले सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया था. बस के आगे-आगे पुलिस की स्पेशल टीम एस्कॉर्ट कर रही थी, जबकि संबंधित थाना पुलिस से बिना किसी रोक-टोक बस को आगे लेकर गई. 

अयोध्या की सीमा में पहुंचने के बाद अयोध्या पुलिस के अधिकारियों की अगवानी में इन सभी को वीआईपी गेट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर ले जाया गया और रामलला के दर्शन कराए गए. विधायक, मंत्री और सीएम योगी रामलला की दोपहर में होने वाली आरती में भी शामिल हुए. 

वहीं बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह अयोध्या जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग इस मुद्दों का राजनीतिकरण कर रहे हैं, हमारी पार्टी सेक्युलर है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. 

सपा के विधायक नहीं जा रहे अयोध्या 

विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने विधानसभा के सभी सदस्यों को अयोध्या चलने का न्योता दिया है. हालांकि समाजवादी पार्टी के विधायक रामलला के दर्शन करने नहीं जा रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा है कि जब समय था बुलाने का, तब बुलाया नहीं गया. आपको खुद कार्ड बांटने को नहीं दिया गया. अब जब हमें भगवान बुलाएंगे, हम जरूर जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement