Advertisement

बागपत में परवेज मुशर्रफ के परिवार की 66 बीघा जमीन होगी नीलाम, शत्रु संपत्ति घोषित

उत्तर प्रदेश के बागपत में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के परिवार की 66 बीघा जमीन मिली है. इस जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित कर उसे नीलाम करने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले भी परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदारों की संपत्ति नीलाम की गई थी.

बागपत में परवेज मुशर्रफ के परिवार की जमीन बागपत में परवेज मुशर्रफ के परिवार की जमीन
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की संपत्ति नीलाम करने के बाद अब बागपत जिला प्रशासन ने उनके परिवार के लोगों की 66 बीघा जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया है. अभिलेखों में शत्रु संपत्ति घोषित कर इस जमीन को भी नीलाम करने की तैयारी चल रही है. 

डीएम बागपत जेपी सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार पाकिस्तान चले गए लोगों के नाम दर्ज संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कराया गया है. पूर्व की तरह इसकी भी नीलामी की तैयारी की जा रही है.दरअसल आपको बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का परिवार बंटवारे के समय बागपत के कोताना गांव में रहता था. 

Advertisement

बंटवारे के समय पाकिस्तान चला गया था परवेज मुशर्रफ का परिवार
बंटवारे के बाद मुशर्रफ के परिवार के सभी लोग पाकिस्तान चले गए, लेकिन उनकी कृषि भूमि और अन्य परिजनों की संपत्ति यहीं रह गई. इस पर लोग कब्जा कर खेती बाड़ी का काम कर रहे थे. अभी हाल ही में परवेज मुशर्रफ के भाई की संपत्ति को प्रशासन ने शत्रु संपत्ति घोषित कर नीलम कराया है. 13 बीघा जमीन को ऑनलाइन नीलम किया गया था. इसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये लगी थी.

पहले भी नीलाम हो चुकी है पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति के परिवार की संपत्ति
उन जमीनों को बागपत के रहने वाले दो किसानों ने खरीदा था. उसके बाद अब पाकिस्तान के लोगों के नाम दर्ज अन्य संपत्तियों को तलाश कर बागपत जिला प्रशासन ने शत्रु संपत्ति घोषित कराया है, जो केवल 66 बीघा भूमि निकलकर सामने आई है. इसको पहले तो अभिलेखों में शत्रु संपत्ति दर्ज करवाया गया और अब पाकिस्तान में रहने वाले लोगों की इस जमीन को भी प्रशासन ऑनलाइन नीलामी करने की तैयारी कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस नीलामी से भी राजस्व को करोड़ों रुपये का फायदा होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement