Advertisement

यूपी के देवरिया में एनकाउंटर के बाद दो अपराधी गिरफ्तार, दिनदहाड़े की थी युवक की हत्या

देवरिया में एक युवक की हत्या में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक पिस्टल और एक देशी तमंचा मिला है. इस मामले में पहले भी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

देवरिया में एनकाउंटर के बाद दो अपराधी गिरफ्तार देवरिया में एनकाउंटर के बाद दो अपराधी गिरफ्तार
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक पिस्टल, एक देशी तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पकड़े गए बदमाश देवरिया शहर के रामनाथ देवरिया के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान आशीष पांडेय और अनुराग गुप्ता के रूप में हुई है.  

गौरतलब है कि 7 नवंबर को दिन में शुभम सिंह उर्फ निहाल सिंह (27)  की दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब वह अपने गांव मदनपुर के समोगर मां को छोड़कर बुलेट बाइक से देवरिया शहर स्थित मकान के लिए लौट रहा था. यह वारदात सुरौली थाना के जद्दु परसिया के पास हुई थी. इस मामले में मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था और 12 नवंबर की रात मुठभेड़ में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इनके पैर में गोली लगी थी.  

Advertisement

करणी सेना ने भी किया था प्रदर्शन

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी देवरिया पहुंचे थे, जहां पुलिस के विरोध में प्रदर्शन हुआ था और उसी रात तीन गिरफ्तारियां हुई थी. अब मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को मरकटिया के पास पुलिस अरेस्ट करने पहुंची थी, लेकिन वो पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जबावी कार्रवाई में अनुराग गुप्ता और आशीष पांडेय के पैर में गोली लग गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि एनकाउंटर में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है इनसे अवैध शस्त्र बरामद किया गया है इनसे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement