Advertisement

यूपी के एटा में रफ्तार का कहर, नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

यूपी के एटा में आज सुबह एक कार नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाल लिया है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • एटा,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

यूपी में एटा में आज सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पांचों लोगों के शव को बाहर निकाल लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वेवर बैराज में यह हादसा हुआ है. इस घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग कासगंज के गंजडुंडवारा इलाके के रहने वाले हैं, जोकि युवती का इलाज कराने के लिए एटा आ रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई.

Advertisement

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

इस हादसे में दो युवती समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें एक ही परिवार के चाचा-चाची, भतीजा, भतीजे की पत्नी और भतीजे का दोस्त शामिल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी समेत पांचों शवों को बाहर निकाल लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.  

(इनपुट- देवेश पाल सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement