Advertisement

सोने की चेन से भरा बॉक्स उड़ा ले गई शातिर महिला, CCTV में कैद हुई करतूत

यूपी के फतेहपुर में एक महिला ज्वैलरी शॉप से सोने की चेन से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गई. उसकी यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बॉक्स में करीब 15 लाख रुपये की 18 से 20 चेन थी.

दुकान से सोने की चेन चुराती महिला (वीडियो ग्रैब) दुकान से सोने की चेन चुराती महिला (वीडियो ग्रैब)
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

फतेहपुर जिले केवथाना कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार स्थित एक सर्राफा दुकान में महिलाओं का कुछ समूह पहुंचा. फिर दुकानदार को बातों में उलझाकर एक महिला ने मौका देखकर सोने की चेन से भरा बॉक्स उड़ा लिया. यह पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदार में थाने में  मामला दर्ज कराया है. सीसीटीवी फुटेज में एक महिला साफ तौर पर काउंटर से एक बॉक्स उठाते दिख रही है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर महिलाओं की तलाश कर रही है. दुकानदार रवि कुमार रस्तोगी के मुताबिक उसकी चौक बाजार में लाल बाबू ज्वैलर्स एण्ड संस के नाम से दुकान है. 

Advertisement

रवि ने बताया कि 14 अगस्त की दोपहर करीब डेढ़ बजे 5 महिलाएं अलग-अलग समूह में दुकान के अंदर आईं. उनलोगों ने तरह-तरह के आभूषण दिखाने को कहा. इसके बाद काउंटर पर मौजूद स्टाफ को बातों उलझा लिया. इसी बीच उनमें से एक महिला ने सोने की चेन से भरा बॉक्स मौका देख उठा लिया. 

बाद में जब सामान मिलाया गया तो पता चला कि सोने की चेन से भरा एक बॉक्स गायब है. वहीं दुकान से चोरी करते हुए महिला की करतूत सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी थी. बॉक्स में 18 से 20 सोने की चेन थी. इसका वजन करीब 168 ग्राम बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement