Advertisement

ग्रेटर नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर का मर्डर, ग्रीन बेल्ट में बेंच पर मिला शव

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हत्या और लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. अब एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. मृतक गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी थे.

ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की हत्या ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की हत्या
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में बिसरख थाना के क्षेत्र के स्टेलर जीवन सोसायटी के पास बुधवार की दोपहर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग ग्रीन बेल्ट में बेंच पर बैठा था, तभी अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया. परिजनों ने जब बुजुर्ग को मृत पाया तो पुलिस को सूचना दी. मृतक की पहचान गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर हरि प्रसाद के रूप में हुई है.

Advertisement

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां देखा कि व्यक्ति के सिर में चोट लगी हुई है. पुलिस ने बताया कि चोट किस कारण से लगी है. इसकी अभी जानकारी नहीं हो पाई है. लेकिन सिर में गंभीर चोट के कारण ही मौत हुई होगी, ऐसा प्रतीत हो रहा है. लोगों का कहना है कि बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ग्रीन बेल्ट में बेंच पर मृत मिले रिटार्यड अफसर
डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेलर जीवन सोसायटी के पास ग्रीन बेल्ट में एक बेंच पर बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां देखा कि व्यक्ति के सिर में चोट लगी हुई है. चोट किस कारण से लगी है इसकी अभी जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन सिर में गंभीर चोट के कारण बुजुर्ग की मृत्यु हुई है. 

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चोट किस चीज की है यह कंफर्म हो पाएगा. डीसीपी ने बताया कि मृतक व्यक्ति की की पहचान हरी प्रसाद के रूप में हुई है जो स्टेलर जीवन सोसाइटी में ही रहते थे. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है परिजन मौके पर मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement