Advertisement

90 साल की मां के साथ करता था मारपीट, वीडियो वायरल होते पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक 50 वर्षीय शख्स अपनी 90 साल की मां की पिटाई करता था. एक दिन किसी ने पिटाई करते हुए वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया और उसे अरेस्ट कर लिया.

मां को पीटने वाला बेटा अरेस्ट (सोर्स - Meta AI) मां को पीटने वाला बेटा अरेस्ट (सोर्स - Meta AI)
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

झांसी में 90 साल की मां के साथ उसका 50 वर्षीय बेटा मारपीट करता था. मां के साथ मारपीट करने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि बेटा किस तरह से मां की पिटाई कर रहा है. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया. इसके बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो झांसी जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अम्बाबॉय का है. वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि शख्स ने अपनी मां को पीटते हुए जमीन पर गिरा दिया. मां अपने बेटे के पैर पकड़े हुए और चीख रही है. इस पर भी बेटे को रहम नहीं आया तो उसने उन पर पानी डाल दिया.

Advertisement

 बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 90 वर्ष है. पुलिस के अनुसार महिला का नाम बेनीबाई बताया जा रहा है. उसके तीन बेटे हैं. इनमें दो बेटे महानगर के तालपुरा में रहते हैं. बेनीबाई के पति रेलवे विभाग में कार्यरत थे. काफी समय पहले उनकी मौत हो गई. इस कारण वह अपने तीसरे बेटे ऊदल के साथ अम्बाबॉय में रहती थी. बेनीबाई को पेंशन मिलती है.

 पेंशन के रुपयों को लेकर ऊदल उनके साथ मारपीट करता था. पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार का कहना है कि थाना क्षेत्र सीपरी बाजार के अम्बाबॉय का रहने वाला ऊदल सिंह जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष है. वह अपनी मां बेनीबाई जिनकी उम्र करीब 90 वर्ष है, के साथ मारपीट करता था. इस सम्बंध में एक वीडियो संज्ञान में आया है. जिसके आधार पर ऊदल सिंह को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Advertisement

एसपी ने बताया कि साथ ही मां से बातचीत की जायेगी. इसके बाद दोनों को काउंसलिंग कराई जायेगी. अभी तक यह पता चला कि ऊदल नशे का आदी है. वह रोज शराब पीता है. बेनीबाई के पति रेलवे में थे. पूर्व में ही उनकी मृत्यु होने जाने के कारण बेनीबाई को पेंशन मिल रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement