ललितपुर: बेटे ने की दूसरी शादी तो नाराज दादा ने कर दी पोते की हत्या 

ललितपुर में एक शख्स ने अपने छह साल के पोते की हत्या कर दी. वो अपने बेटे की पहली शादी से नाराज था. इसीलिए उसने ये कदम उठाया. आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • ललितपुर,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दादा ने छह साल के अपने पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी कथित तौर पर अपने बेटे की दूसरी शादी से नाराज था, इसलिए उसने ये कदम उठाया. 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्हें रविवार देर रात पुरा कलां इलाके के गिदवार गांव में एक बच्चे की संदिग्ध मौत की सूचना मिली. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि बच्चे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई है.  

Advertisement

दादा ने की अपने पोते की हत्या

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसपी ने बताया, "आगे की जांच से पता चला कि प्रीतम (56) अपने बेटे की उस महिला से शादी से नाखुश था, जिसके पिछले रिश्ते से एक बच्चा था. आरोपी बच्चे से नाखुश था और गुस्से में आकर रविवार की रात उसकी गला दबाकर हत्या कर दी." 

रस्सी से घोंट दिया गला, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और अपराध में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद कर ली गई है. अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement