Advertisement

मैनपुरी: भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, मलबे में दबने से 3 महिलाओं की मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बारिश के कारण रिटायर्ड फौजी का दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. मकान के मलबे में दबकर 3 महिलाओं की मौत हो गयी. पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने तीनों महिलाओं के शव मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मकान ढहने से तीन महिलाओं की मौत मकान ढहने से तीन महिलाओं की मौत
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

मैनपुरी में लगातार हो रही बारिश के कारण एक घर ढह गया. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे के अंदर से शवों को बाहर निकाला. यह घटना थाना बिछवां इलाके के अंजनी विरायमपुर गांव की है.  बताया जाता है कि मकान काफी पुराना था. 

पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण अंजनी विरायमपुर गांव में एक रिटायर्ड फौजी कौशलेन्द्र यादव का दो मंजिला पुराना मकान गुरुवार को अचानक भरभराकर ढह गया. इससे मकान के अन्दर मौजूद 3 महिलाएं मलबे में दब गयी. 

Advertisement

मकान ढहते ही ग्रामीण अंदर दबे लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े. तुरंत स्थानीय पुलिस को हादसे की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया. लेकिन, मलबे में दबी महिलाओं को जब तक बाहर निकाला गया. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. 

हादसे में अनुपम 26 वर्ष, प्रीति 30 वर्ष व नीलम 35 वर्ष की मौत हो गई. मृतक महिलाओं ने घर के बच्चों को तैयार करके स्कूल भेज दिया था. उसके बाद यह हादसा हुआ. परिवार की तीन महिलाओं की अचानक हादसे में मौत के बाद चीख-पुकार मच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement