Advertisement

मिर्जापुर में चर्च पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण और धर्मांतरण की मिली थी शिकायत

यूपी के मिर्जापुर में एक चर्च पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया. दरअसल, वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जाकर चर्च का निर्माण किया गया था और वहां धर्मांतरण कराए जाने की भी शिकायत मिली थी.

सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने चर्च पर चला बुलडोजर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने चर्च पर चला बुलडोजर
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

मिर्जापुर में प्रशासन ने वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से चर्च बना कर पिछड़े आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण का काम करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. अवैध चर्च को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. पुलिस को अवैध तरीके से चर्च बना कर धर्मांतरण करवाने की शिकायत मिली थी. इस पर जांच के बाद कार्रवाई की गई.

भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में चर्च पर बुलडोजर चलाया गया. बताया जाता है कि अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल मोहाल में वन विभाग की जमीन पर विनोद कुमार और रमाकान्त ने कब्जा कर अवैध तरीके से चर्च और भवन का निर्माण कर लिया था. यहां आस पास के लोगों को इकठ्ठा कर उन्हें बहला फुसला कर धर्मांतरण का काम भी किया जाता था. 

Advertisement

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई थी चर्च
इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच की गयी, तो पता चला वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से चर्च बनाया गया है. शिकायत मिलने पर दोनो को उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया था. मगर दोनों न्यायलय में उपस्थित नहीं हुए. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से बने चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया. 

धर्मांतरण की मिली थी शिकायत
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर चर्च बनवाया गया था. साथ ही वहां धर्मांतरण की भी शिकायत लगातार मिल रही थी. इसी शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है.आगे भी अगर इस तरह की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement