Advertisement

सुल्तानपुर केस: अरबाज, फुरकान और अंकित यादव अब भी पकड़ से दूर, दुकान में घुसे थे तीनों

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 28 अगस्त को ठठेरी बाजार स्थित आभूषण दुकान में डकैती हुई थी. इस मामले में एसटीएफ और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अब घटना में शामिल 11 बदमाशों पर एक्शन लिया गया है. अब भी मामले के तीन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. फरार तीन आरोपियों ने ही दुकान में घुसकर लूटपाट की थी.

सुल्तानपुर केस के तीन आरोपी फरार सुल्तानपुर केस के तीन आरोपी फरार
नितिन श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को  सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती हुई थी. दुकान में घुसकर लूटपाट करने वाले मुख्य पांच आरोपियों में दो का एनकाउंटर हो चुका है. वहीं तीन बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. फरार आरोपियों में अंकित यादव, फुरकान और अरबाज शामिल हैं. वहीं मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया गया. 

Advertisement

एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि  28 अगस्त को जनपद सुल्तानपुर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के तहत भरत ज्वैलर्स की दुकान पर अभियुक्तों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की इन्वेस्टीगेशन के क्रम में कुल 14 अभियुक्तों के नाम सामने आये थे. इनमें अबतक 11 आरोपियों पुष्पेंद्र सिंह,सचिन सिंह,त्रिभुवन कोरी उर्फ लाला,विवेक सिंह,विपिन सिंह,दुर्गेश सिंह,विनय शुक्ला,अरविंद यादव और अजय यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

मंगेश और अनुज का हो चुका है एनकाउंटर
एसपी ने बताया कि वहीं मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया गया. सोमवार को जनपद उन्नाव में एसटीएफ के साथ मुठभेड में अनुज प्रताप सिंह की मृत्यु हो चुकी है. अनुज प्रताप सिंह उन 5 अभियुक्तों में से है, जिन्होंने सर्राफा दुकान के अन्दर घुसकर इस लूटपाट को अंजाम दिया था. इसके ऊपर 4 सितम्बर से ही जोन ऑफिस से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Advertisement

अनुज ने सूरत में भी की थी बैंक डकैती 
इसके पहले भी अनुज प्रताप सिंह द्वारा गुजरात के सूरत में बैंक डकैती की गयी थी. इसमें वो जेल जा चुका था. इस पूरे प्रकरण में अबतक जो लूटी गयी सामग्री है,  उसमें से सम्पूर्ण सोने के आभूषण जो लगभग 2.6 किलोग्राम है, पुलिस रिकवर कर चुकी है. इसके अलावा भी कुल 30 किलोग्राम चांदी के आभूषण भी पुलिस रिकवर कर चुकी है. इस घटना में शेष बचे अभियुक्तों में  अरबाज,फुरकान और अंकित यादव शामिल है. तीनों को एसटीएफ और पुलिस की टीम लगातार तलाश रही है. 

यह भी पढ़ें: 'व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता...', सुल्तानपुर कांड के आरोपी अनुज सिंह के एनकाउंटर पर बोले CM योगी

पीड़ित व्यवसायी ने दिया धन्यवाद
एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित सर्राफा व्यवसायी भरत सोनी काफी खुश हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस विभाग, एसटीएफ और एसपी सुल्तानपुर जिस तरीके से कार्रवाई  कर रही है. उससे हमे हर प्रकार की संतुष्टि है कि केस ओपन हो जाएगा और उसमें कहीं कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है.  उन्होंने कहा कि योगी सरकार की कार्रवाई से हमें बहुत संतुष्टि है. शायद और कोई सरकार या शासन होता तो इतनी संतुष्टि नहीं मिल पाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement