Advertisement

15 साल के बच्चे की खंभे से बांधकर पिटाई, मोबाइल चोरी का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग को खंभे से बांधकर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मोबाइल फोन चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई मोबाइल फोन चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई
सूरज सिंह
  • उन्नाव,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के अकवाबाद गांव में 15 साल के लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. लड़के को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की गई है. बीघापुर कोतवाली गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग युवक लालकुंआ स्थित एक ढाबे पर मजदूरी का काम करता है. उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया है.

बताया जाता है कि अक्वाबाद गांव निवासी मुकेश पासवान नाम के व्यक्ति ने नाबालिग पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था. उसके बाद वह उस लड़के को अपने साथ लेकर गया और गांव के बाहर खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी गई. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो नाबालिग को मुकेश अपने साथ घर ले जाकर बरामदे में बांध दिया. 

Advertisement

आरोपी मुकेश ने अपने घर में भी खंभे से बांधकर लड़के को काफी पीटा. जब आरोपी नाबालिग की पिटाई कर रहा था, तो किसी ने ऐसा करते उसकी वीडियो बना ली और  इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो शनिवार 3 अगस्त का बताया जा रहा है. 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी मुकेश और पीड़ित परिवार को थाने ले गई. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दिव्यांग हैं. मां नहीं है. दो अविवाहित बहनें हैं. पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वह ढाबे पर काम करके परिवार चलाने में पिता की मदद करता है. मामले में सीओ बीघापुर ऋषि कांत शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement