Advertisement

यूपी निकाय चुनाव में कई सीटों पर SP-RLD में टकराव, कैसे आगे बढ़ेगा गठबंधन

उत्तर प्रदेश की सियासत में सपा और आरएलडी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर सपा और आरएलडी दोनों अपने-अपने प्रत्याशी उतार रखे हैं, जिसके चलते दोनों ही दलों के बीच सियासी टकराव बढ़ गया है. ऐसे में गठबंधन पर भी संकट गहरा गया है?

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी अखिलेश यादव और जयंत चौधरी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में सपा और आरएलडी ने मिलकर लड़ने का फैसला किया था, लेकिन कई निकाय सीटों पर दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार आमने-सामने ताल ठोक रहे हैं. आरएलडी ने मेरठ की मेयर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है तो मवाना से लेकर बड़ौत और खेकड़ा नगर पालिका सीट पर भी दोनों पार्टी के कैंडिडेट ताल ठोक रहे हैं. दोनों ही पार्टी के कोई भी प्रत्याशी पीछे हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में क्या सपा-आरएलडी का गठबंधन 2024 से पहले टूट तो नहीं जाएगा? 

Advertisement

मेरठ में सियासी टकराव
आरएलडी के प्रत्याशी चयन समिति ने सोमवार को बैठक कर मेरठ नगर निगम सीट पर मेयर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया. मेरठ में सपा ने विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को मेयर प्रत्याशी पहले ही घोषित कर रखा है. आरएलडी का ऐसे में चुनाव लड़ने के ऐलान से दोनों के बीच सियासी टकराव बढ़ सकता है.  मेरठ की मवाना नगर पालिका परिषद की सीट पर आरएलडी ने अय्यूब कालिया को अपना प्रत्याशी बना रखा है, लेकिन इसी सीट पर सपा ने दीपक गिरी को कैंडिडेट बना दिया है. 

सपा-आरएलडी आमने-सामने
बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा ने स्वाति वीरा को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में सपा से नाराज हुई रुखसाना परवीन को आरएलडी ने अपना उम्मीदवार बना दिया है. बिजनौर जिले में ही बिजनौर नगर पालिका परिषद समेत अध्यक्ष पद के लिए छह सीटों हल्दौर, नहटौर, नूरपुर, धामपुर, चांदपुर पर यही स्थिति खड़ी हो गई है, जहां पर सपा और आरएलडी दोनों ही पार्टियों के नेता आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisement

बागपत में सपा ने खड़े किए प्रत्याशी
आरएलडी के गढ़ बागपत जिले की कई सीटों पर सपा और आरएलडी आमने-सामने चुनाव लड़ रही हैं. बागपत की खेकड़ा नगर पालिका से आरएलडी ने रजनी धामा को प्रत्याशी बनाया तो सपा ने संगीता धामा को उतार रखा है. बागपत जिले की नगर पालिका बड़ौत सीट पर सपा ने रणधीर प्रधान को उतार दिया है जबकि आरएलडी यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी. ऐसे ही गौतमबुद्ध नगर के जेवर नगर पंचायत सीट पर सपा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी और आरएलडी ने औरंगजेब अली को उतारा दिया. औरंगजेब अली सपा के जिला उपाध्यक्ष है और जेवर नगर पंचायत अध्यक्ष रहे हैं. 

सहारनपुर-शामली में टकराव

सहारनपुर जिले की अंबेहटा पीर नगर पंचायत सीट पर आरएलडी से रेशमा को प्रत्याशी बनाया तो सपा ने इशरत जहां को उतार दिया है. शामली की कांधला नगर पालिका सीट पर सपा ने नजमुल हसन को प्रत्याशी बनाया तो आरएलडी ने मिर्जा फैसल बेग को प्रत्याशी बना रखा है. इस तरह से पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर सपा और आरएलडी आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं.

आरएलडी-सपा का गठबंधन रहेगा?  

बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव सपा और आरएलडी ने मिलकर लड़ा था. हालांकि आरएलडी-सपा गठबंधन को बहुत लाभ नहीं मिला था, लेकिन खतौली उपचुनाव में जिस तरह से आरएलडी ने चुनाव जीता है, उसके बाद से जयंत चौधरी के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में आरएलडी पश्चिमी यूपी में अपनी राजनीतिक आधार को पहले की तरह मजबूत रखना चाहती है, लेकिन सपा जयंत चौधरी के पिछलग्गू बनकर नहीं चलना चाहती है. यही वजह है कि सपा और आरएलडी दोनों की पार्टियों ने निकाय चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इस तरह से दोनों के बीच रार खुलकर सामने आ गई है. ऐसे में अब देखना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक क्या आरएलडी-सपा का गठबंधन बरकरार रहेगा?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement