Advertisement

यूपी निकाय चुनाव में AAP के 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की जीत, बधाई देने आएंगे दिल्ली CM केजरीवाल

यूपी नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी के 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की जीत हुई है. वहीं तीन नगर पालिका और छह नगर पंचायत चेयरमैन भी चुने गए हैं. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई देने के लिए यूपी आएंगे.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

उतर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में दिल्ली मॉडल को भी जीत मिली है जिससे आम आदमी पार्टी गदगद है. निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यूपी आएंगे. 

यूपी नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार एंट्री की है जिसको लेकर पार्टी काफी खुश है. निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के तीन नगर पालिका अध्यक्ष और छह नगर पंचायत अध्यक्ष बने हैं, जिसमें नगर पालिका परिषद में रामपुर से सना खानम, बिजनौर की श्योहारा पर फैसल वारसी और अलीगढ़ के खैर से संजय शर्मा चेयरमैन चुने गए हैं.  

Advertisement

मुजफ्फरनगर की शाहपुर सीट से हाजी अखरम, अमरोहा की जोया नगर पंचायत से जुबैर अहमद, मुरादाबाद की पाकबड़ा नगर पंचायत से मोहम्मद याकूब ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है.  

AAP के पार्षद और सभासदों का आंकड़ा 100 पहुंचा 

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के आठ निगम पार्षद, 30 नगर पालिका परिषद सदस्य और 61 नगर पंचायत सदस्य चुने गए हैं. वहीं सभासद और पार्षदों का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है, जिसको लेकर पार्टी के अंदर खुशी का माहौल है. संजय सिंह ने बताया कि यूपी के सभी जीते हुए प्रत्याशियों से मिलने के लिए अरविंद केजरीवाल यूपी आएंगे. 

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "हम जनता का विश्वास जीतने में सफल रहें हैं, आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी और तेजी के साथ UP में आगे बढ़ेगी. जाति धर्म के नाम पर जकड़ी हुई UP की राजनीति को जाति धर्म के जंजाल से बाहर निकालना एक बहुत बड़ी चुनौती थी हमारे लिए, इसकी शुरुआत इस चुनाव में हुई है." 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement