Advertisement

सांड देख रहे ट्रैफिक सिस्टम, नालियों में भरा कूड़ा... अखिलेश यादव ने इन मुद्दों पर बीजेपी को घेरा

सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि अलीगढ़ का मेयर सपा का होगा. उन्होंने योगी सरकार पर हमला भी बोला. कहा कि बीजेपी के शासन में ऐसा कौन सा शहर है, जहां की सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था सांड न देख रहे हों. कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपाट हो गई है. 

अलीगढ़ में प्रेस वार्ता करने अखिलेश यादव. अलीगढ़ में प्रेस वार्ता करने अखिलेश यादव.
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:30 AM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में सपा मेयर प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो के दौरान जनता का अपार समर्थन मिला है. हमें भरोसा है कि अलीगढ़ का मेयर सपा का होगा. इस दौरान उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर हमला भी बोला.

सपा प्रमुख ने कहा कि कहने को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी है, पर शहर में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है. नाले-नालियों में कूड़ा भरा हुआ है. बीजेपी के शासन में ऐसा कौन सा शहर है, जहां की सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था सांड न देख रहे हों. देश में एनसीअरबी का आंकड़ा देख लो, कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपाट हो गई है. 

Advertisement

'अलीगढ़ तहजीब और तालीम का शहर है'

अखिलेश ने कहा कि अलीगढ़ तहजीब और तालीम का शहर है. जो सुविधाएं यहां के लोगों को मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल रही हैं. ट्रैफिक व्यवस्था सही नहीं है. आवारा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं. जलभराव की समस्या है. महंगाई चरम पर है. खाद्यान्न, बिजली, डीजल और पेट्रोल महंगा है. इससे हर व्यक्ति परेशान है.

'अब जनता बताएगी कि ताला कहां लगाना चाहिए'

सपा प्रमुख ने कहा,  अगर गांव में सही सुविधाएं दी जाएं तो लोग शहर की तरफ नहीं भागेंगे. जनता ने बीजेपी को हराने का मन बना लिया है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ में ताले की बात करके गए हैं, अब जनता उन्हें बताएगी कि ताला कहां लगाना चाहिए.

'नफरत पैदा करना पसंद करती है बीजेपी'

कहा कि बीजेपी लोगों में नफरत पैदा करना पसंद करती है और गलत भाषा शैली का उपयोग करती है. मगर, समाजवादी पार्टी लोगों के बीच भाईचारा फैलाने के साथ प्यार की बात करती है. आज सबसे ज्यादा गलत काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement