Advertisement

'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए'...यूपी निकाय चुनाव में BJP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, अतीक की भी फोटो

यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया गया है. इसमें सॉन्ग के जरिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है. इस सॉन्ग में मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मुख्तार, गायत्री प्रजापति का भी जिक्र किया गया है. 

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई और 11 मई को मतदान होना है. इससे पहले यूपी बीजेपी ने नया कैंपेन सॉन्ग 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए' लॉन्च किया है. इस सॉन्ग के वीडियो में अतीक अहमद को भी दिखाया गया है. 

यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया गया है. इस सॉन्ग के जरिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया. गाने में मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मुख्तार, गायत्री प्रजापति का भी जिक्र किया गया है. 

Advertisement

 


बताया जा रहा है कि चुनाव में प्रचार वाहनों पर इस सॉन्ग को दिखाया जाएगा. इस गाने के बोल हैं, ''गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में फिर यूपी को वापस जलाइए. यूपी को जिसने लूटा, वो नेता तुम्हीं तो थे. जेपी के सपने तोड़ दिए, वो बेटे तुम्हीं तो थे. एक बार फिर से टोंटी चुराइए. गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए.''

अतीक-मुख्तार के बहाने सपा पर निशाना

एक तरफ अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इस बात को नगर निकाय चुनाव में जनता के बीच ले जाने की तैयारी में है कि अपराधियों और माफियाओं को समाजवादी पार्टी की सरकार में संरक्षण मिला. इसमें अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे नाम भी शामिल हैं. 4 मिनट के इस गाने के वीडियो में दो बार अतीक अहमद को दिखाया गया.पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी नगर निकाय चुनाव में लोगों के बीच जा कर समाजवादी पार्टी और अतीक अहमद के कनेक्शन को भी याद दिलाना चाहती है. जानकारी के मुताबिक, निकाय चुनाव में बीजेपी के एलईडी प्रचार वाहनों पर भी इस गीत को दिखाया जाएगा. 

Advertisement

निकाय चुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए अयोध्या-कानपुर से किसे मिला टिकट
 
उत्तर प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव होना है. पहले चरण के लिए मतदान 4 मई और दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होगा. नतीजे 13 मई को आएंगे. हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'ट्रिपल इंजन सरकार' का नारा दिया था.

 

यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन, जानिए किन-किन इलाकों में होगी वोटिंग, कितने हैं नगर निगम
 
सीएम योगी ने कहा था कि राज्य में बिना रुकावट विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार जरूरी है. दरअसल, इससे पहले पीएम मोदी समेत बीजेपी के ज्यादातर नेता डबल इंजन यानी राज्य और केंद्र में बीजेपी सरकार की बात करते हैं. अब इस बार सीएम योगी ने ट्रिपल इंजन सरकार यानी केंद्र, राज्य और निकाय में बीजेपी सरकार लाने की अपील की.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement