Advertisement

'ये धरती सबका हिसाब बराबर करके रख देती है', अतीक के इलाके में गरजे CM योगी

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में बड़ी बात कही. रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगो ने प्रयागराज को अन्याय और अत्याचार का शिखर बना दिया था, लेकिन ये धरती सबका हिसाब बराबर करके रख देती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पंकज श्रीवास्तव/सिमर चावला
  • प्रयागराज,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कुछ लोगों ने प्रयागराज को अन्याय और अत्याचार का शिखर बना दिया था, लेकिन ये धरती सबका हिसाब बराबर करके रख देती है. सीएम योगी की रैली उसी चकिया इलाके में हो रही है, जो एक जमाने में अतीक का गढ़ था. यहीं अतीक का घर और दफ्तर है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'प्रयागराज अपनी आध्यात्मिक और न्याय पाने की धरती के तौर पर जाना जाता है, तुलसीदास ने कहा था, जो जैसे कर्म करता है... वैसा फल पाता है, जिस प्रयागराज में न्याय मिलता है, उसे कुछ लोगों ने नाइंसाफी और अत्याचार का शिकार बना दिया था, ये प्रकृति सबका हिसाब करती है.'

रामचरितमानस की चौपाइयों का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ये प्रकृति ना अत्याचार करती है ना अत्याचार सहती है... प्रयागराज की धरती किसी को निराश नहीं करती. हमने सबके साथ सबका विकास के नाम पर काम किया लेकिन कभी तुष्टिकरण को प्रोत्साहित नही किया, अपने 2017 के पहले के उत्तरप्रदेश को भी देखा है, आज उत्तर प्रदेश में सब चंगा ही चंगा है.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पहले लोग आतंक के बल पर गरीबों की ज़मीन पर कब्जा करने का काम करते थे, 
पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूल की जाती थी, आज युवाओं के हाथ में तमंचे नहीं है क्योंकि वो जान गए है कि हाथ में तमंचे का परिणाम क्या होता है... आज उनके हाथ में टैबलेट है, जो तमंचा पकड़ते थे उनकी दुर्गति पूरा प्रदेश देख रहा है.'

Advertisement

बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जो भी माफिया गरीबों की जमीनों को कब्जा करेगा, उसकी जमीन पर भी गरीबों के लिए आवास बनाये जाएंगे. हमने यहां पर माफियाओं की संपत्तियों पर गरीबों के लिए आवास बनाए हैं, उसका उद्घाटन अगले महीने होगा.'

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मिट्टी में मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे. यहां आने से पहले सीएम योगी ने कहा था कि यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी, अतीक अशरफ का सफाया हो चुका है और मुख्तार जेल का रास्ता तय कर चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement