Advertisement

UP Nikay Chunav Result 2023: आजम खान के गढ़ में सपा को झटका, उपचुनाव में रामपुर-स्वार से आजम परिवार साफ

UP Nikay Chunav Result 2023: रामपुर में आज नए पालिका अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा. रामपुर की गिनती समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूत किलों में की जाती है. इस बार रामपुर में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. जानिए इस सीट पर हो रही काउंटिंग से जुड़ा पल-पल का अपडेट...

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान. समाजवादी पार्टी नेता आजम खान.
aajtak.in
  • रामपुर ,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

रामपुर में आज नए पालिका अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा. वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां छुटपुट नोंकझोंक की घटनाएं जरूर हुई थीं, मगर मतदान शांतिपूर्ण हुआ था. जिले में 52.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें सबसे कम वोटिंग रामपुर नगर पालिका परिषद में हुई थी. यहां 38.91 फीसदी वोट पड़े थे.

- समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूत किलों में से एक और आजम खान के गढ़ रामपुर में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में रामपुर नगर पालिका परिषद से अपना दल आगे है. जबकि बिलासपुर, स्वार और मिलक नगर पालिका परिषद से बीजेपी आगे है. टाण्डा नगर पालिका परिषद से सपा उम्मीदवार आगे है. 

Advertisement

नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सेफनी नगर पंचायत में सपा ने जीत दर्ज कर ली है. जबकि शाहबाद में आगे चल रही है. कैमरी अन्य ने जीत दर्ज की है.

रामपुर के स्वार विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने आजम खान का मजबूत किला ध्वस्त कर दिया है. बीजेपी गठबंधन से अपना दल के प्रत्याशी शफीक अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान को 9734 वोट के अंतर से हरा दिया. अपना दल के शफीक को जहां 67434 वोट मिले. वहींस अनुराधा को 57710 वोट मिले.

रामपुर नगर पालिका सीट पर 38.91 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद स्वार में 70 प्रतिशत, नगर पंचायत मसवासी में 72.47 प्रतिशत, नगर पंचायत नरपतनगर में 60.79 प्रतिशत, नगर पालिका मिलक में 68.63 प्रतिशत, नगर पंचायत शाहबाद में 63.78 प्रतिशत, नगर पालिका बिलासपुर में 65.25 प्रतिशत, नगर पंचायत केमरी में 64.83 प्रतिशत, नगर पालिका टांडा में 77.08 प्रतिशत, नगर पंचायत दढ़ियाल में 66.02 प्रतिशत और नगर पंचायत सैफनी में 55.23 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Advertisement

सपा के सबसे मजबूत किलों में होती है रामपुर की गिनती

समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूत किलों में रामपुर की भी गिनती की जाती है. इस बार रामपुर में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. सपा के साथ ही यहां आम आदमी पार्टी की ओर भी जनता की ठीक-ठाक रुझान देखने को मिला है. चर्चा है कि आप प्रत्याशी सना खानम को कांग्रेस व सपा नेता आजम खान के विरोध में पड़ने वाला वोट मिल सकता है. 

वोटिंग के दिन मतदान केंद्र रफत जूनियर हाईस्कूल में वोट डालने पहुंचे विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अब आजम खान की उम्र राम-राम जपने की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement