Advertisement

यूपी के कई जिलों में पुलिस का एक्शन, मंदिर-मस्जिद समेत कई सार्वजनिक स्थलों से हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर पर कार्रवाई की गई. इस दौरान मानक के विपरीत पाए गए लाउडस्पीकर को उतरवा कर जब्त कर लिया गया. वहीं, अन्य लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि को कम कराया गया.

यूपी: ध्वनि प्रदूषण पर पुलिस की कार्रवाई यूपी: ध्वनि प्रदूषण पर पुलिस की कार्रवाई

यूपी के कौशांबी में योगी सरकार के आदेश पर पुलिस ने मस्जिदों व अन्य स्थानों पर अवैध तरीके से लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की. नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर बजाने पर ये कार्रवाई की गई है. जिले भर में 503 धार्मिक स्थलों पर पुलिस ने अभियान चलाकर चेकिंग किया था.  

इस दौरान 203 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा था, जिसमें 56 स्थानों पर मानक के विपरीत पाए जाने पर लाउडस्पीकर को उतरवा कर जब्त कर लिया गया. वहीं, अन्य लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि को कम कराया गया. इस अभियान में खुद SP, ASP पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे. 

Advertisement

गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं, कौशांबी के मंझनपुर, सैनी, कड़ा , करारी, सराय अकिल समेत कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. शासन के निर्देश पर सुबह 5 बजे से ही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव समेत सभी पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में धार्मिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया. 

लाउडस्पीकर पर पुलिस का एक्शन

इस दौरान पाया गया कि मस्जिद और मंदिर समेत कई सार्वजनिक स्थल पर पुलिस प्रशासन के निर्देशों के बाबजूद तेज लाउडस्पीकर के जरिए ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर को उतरवा कर उन्हें जब्त कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से धार्मिक स्थल के मौलाना और पुजारियों में हड़कंप मचा रहा. 

मामले में एसपी बृजेश श्रीवास्तव का कहना कि शासन के निर्देश पर आज प्रत्येक थानों में सुबह 5:00 बजे 7:00 तक धार्मिक एवं स्वजनिक स्थानों पर लगाए गए लाउडस्पीकर चेक किया गया तथा मानक के विपरीत और अवैध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकर को उतरवाया गया है. साथ ही कई लाउडस्पीकर की ध्वनि भी काम कराई गई. बार-बार संवाद करने के बाद जो लोग उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करेंगे. 

Advertisement

यहां भी चला अभियान 

बता दें कि यूपी के बाराबंकी जिले में भी अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 868 ध्वनि यंत्रों को पुलिस टीम ने अचानक किया चेक और जांच के बाद 86 को उतरवाया गया. बाकी की ध्वनि कम करवाई गई. 

इसी तरह आगरा में कमिश्नरेट में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 187 लाउडस्पीकर हटवाए गए. रविवार और सोमवार को पुलिस ने  अभियान चलाया और सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 405 लाउड स्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक किया. इस दौरान 94 लाउड स्पीकर मानक के विपरीत पाए गए. वहीं, 79 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज मानक के अनुरूप कराया गया.

फतेहपुर में भी शासन के निर्देश के बाद अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए . मानक के विपरित पाए गए 78 लाउडस्पीकर को धार्मिक स्थलों से उतरवाया गया. जिले के सभी थाना क्षेत्रों सुबह से अभियान चलाया गया था. 

कानपुर शहर में भी पुलिस ने अभियान चलाकर 300  लाउडस्पीकर उतरवाए हैं. पुलिस ने मस्जिद और मंदिरों में जाकर जहां भी तेज आवाज से लाउडस्पीकर बजते हुए मिले उनको खुद सामने खड़े होकर उतरवाया. हालांकि, इस दौरान कुछ धर्म स्थलों में लोगों मे अपने हाथ से ही लाउडस्पीकर उतार लिए.  

Advertisement

नोएडा में भी एक्शन

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की नेतृत्व में पुलिस ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए अभियान चलाया. इसके तहत 188 धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया और और दर्जनों लाउडस्पीकर को धार्मिक स्थलों के ऊपर से उतरवाया गया. साथ ही करीब 2 दर्जन के खिलाफ कार्यवाही की गई और एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नोटिस दिया गया. 

मालूम हो कि ध्वनि प्रदूषण के चलते यूपी सरकार ने आदेश जारी किया है सभी धार्मिक और सर्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करके तेज आवाज में बजाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और उन्हे जागरूक किया. इसी के चलते नोएडा पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में 188 धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 47 जगह पर मानक सही पाए गए. जबकि, 17 लाउड स्पीकर को ज्यादा ध्वनि में बजाने को लेकर उतरवाया गया. इसके साथ ही 17 लोगों मंदिर के पुजारियों, मौलानाओं को नोटिस जारी करके उन्हे जागरूक किया गया.  साथ ही साथ 21 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई. 

बता दें कि यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश के सभी कमिश्नरेट और जिला मुख्यालयों पर चलाया गया, जहां सुबह 5:00 से 7:00 के बीच धर्मस्थलों पर लगे हुए लाउडस्पीकर और दूसरे ध्वनि नियंत्रक उपकरण चेक किए गए. कल 61399 ध्वनि नियंत्रक चेक किए गए, जिसमें से 7288 लाउडस्पीकर की ध्वनि को कम कराया गया, जबकि 3238 लाउडस्पीकर धर्मस्थलों से उतारे गए. क्योंकि उनकी आवाज मानक से काफी ज्यादा थी. 

Advertisement

यूपी पुलिस अगले 1 महीने तक सभी धार्मिक स्थलों के ऊपर बज रहे लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चलाएगी. यह अभियान सुबह 5:00 से 7:00 तक और शाम में भी चलेगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement