Advertisement

यूपी पुलिस में भी 'अग्निवीर'? वायरल हुआ लेटर तो DGP ने दी सफाई, बोले- गलती से जारी हुआ पत्र

UP Police Recruitment News: यूपी पुलिस में आउटसोर्सिंग से भर्ती का लेटर वायरल होने के बाद डीजीपी मुख्यालय की ओर से देर रात सफाई जारी की गई. इसमें बताया गया कि लेटर त्रुटिवश जारी हो गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है. बता दें कि लेटर में मिनिस्ट्रियल पोस्ट के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती करने के लिए सभी कमिश्नरों और एडीजी जोन से सुझाव मांगे गए थे.

यूपी पुलिस में आउटसोर्सिंग से भर्ती का लेटर वायरल यूपी पुलिस में आउटसोर्सिंग से भर्ती का लेटर वायरल
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

UP Police Recruitment News: उत्तर प्रदेश पुलिस में आउटसोर्सिंग से भर्ती का आधिकारिक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटर में डीजीपी मुख्यालय की ओर से सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन से कहा गया है कि पुलिस विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से तमाम पद भरे जाने हैं. इस लेटर के सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया और बवाल बढ़ता देख यूपी पुलिस की ओर से देर रात सफाई जारी कर दी गई, जिसमें बताया गया कि ये लेटर त्रुटिवश जारी हो गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है.  

Advertisement

यूपी पुलिस की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि इस प्रकार का कोई भी प्रकरण पुलिस विभाग एवं शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं है. यूपी पुलिस ने ट्वीट कर बताया, "सोशल मीडिया में पुलिस विभाग में आउटसोर्सिंग के संबंध में एक लेटर प्रसारित हो रहा है, जिसके संबंध में अवगत कराना है कि यह पत्र त्रुटिवश जारी हो गया है. पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पूर्व से चल रही है, इसी के संबंध में पत्र जारी किया जाना था जो कि त्रुटिवश मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए जारी हो गया है. ऐसा कोई प्रस्ताव पुलिस विभाग और शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं है. यह पत्र गलत जारी हो गया है, जिसे निरस्त कर दिया गया है." 

वायरल हो रहे लेटर में क्या लिखा? 

Advertisement

वायरल हो रहे पत्र में लिखा है, "अवगत कराना है कि पुलिस विभाग के कार्यों में हो रही उत्तरोत्तर वृद्धि को देखते हुए लिपिकीय संवर्ग में स्वीकृत पदों के अतिरिक्त वर्तमान में विभाग की तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहायक उप निरीक्षक (लिपिक), सहायक उप निरीक्षक (लेखा) और उप निरीक्षक (गोपनीय) के पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवाएं लिए जाने पर विचार करना प्रस्तावित है."
इसी लेटर में आगे कहा गया है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवाएं लिए जाने के संबंध में अपने विचार इस मुख्यालय को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने की कृपा करें, जिससे यूपी शासन को अवगत कराया जा सके. 

त्रुटिवश गलत पत्र जारी हो गया: DGP प्रशांत कुमार  

सोशल मीडिया में पुलिस विभाग में आउटसोर्सिंग के संबंध में एक पत्र प्रसारित हो रहा है, इसके संबंध में अवगत कराना है कि यह पत्र त्रुटिवश जारी हो गया है. पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पूर्व से चल रही है. इसी के संबंध में पत्र जारी किया जाना था जो कि त्रुटिवश मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए जारी हो गया है. ऐसा कोई प्रस्ताव पुलिस विभाग और शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं है. यह पत्र गलत जारी हो गया है जिसे निरस्त कर दिया गया है.

Advertisement

अखिलेश ने चुनावी सभाओं में उठाया था मुद्दा 

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को अपनी चुनावी सभाओं में उठाया था. अखिलेश अकसर अपनी सभाओं में कहते थे कि मुझे पुलिस के अंदरूनी सूत्रों से पता चला है कि भारतीय सेना की तरह अब यूपी पुलिसकर्मियों की भर्ती भी अब तीन साल के लिए ही होगी. पुलिस में भी अब अग्निवीर योजना की तरह योजना आने वाली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement