Advertisement

UP पुलिस की गश्त के दौरान हुई मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में शातिर बदमाश रावण को लगी गोली

पुलिस की क्रॉस फायरिंग में एक शातिर बदमाश विवेक राय मुन्ना उर्फ रावण के पैर में गोली लगी है. जबकि दूसरे बदमाश शशिभूषण उर्फ भोलू शर्मा को पकड़ लिया गया. विवेक राय उर्फ रावण का पहले भी आपराधिक इतिहास है. जबकि दूसरे बदमाश भोलू की हिस्ट्री पुलिस खंगाल रही है.

फायरिंग कर भाग रहे शातिरों को पुलिस ने जवाबी हमले में किया घायल. फायरिंग कर भाग रहे शातिरों को पुलिस ने जवाबी हमले में किया घायल.
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

UP News: गाजीपुर कोतवाली पुलिस की बीती रात गश्त के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. क्रॉस फायरिंग में एक शातिर बदमाश विवेक राय मुन्ना उर्फ रावण के पैर में गोली लगी है. जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. जबकि दूसरा बदमाश शशिभूषण उर्फ भोलू शर्मा भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस कॉम्बिंग में पकड़ा गया और उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

एसपी गाज़ीपुर ने देर रात मौके का मुआयना किया और इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के भूतहिया टांड पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार आते दिखे. जिन्हें पुलिस ने रात्रि गश्त में रोकना चाहा तो वे महराजगंज की तरफ भागने लगे. पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर करने शुरू कर दिए. जवाबी हमले में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल होकर गिर गया जबकि दूसरा भागने लगा. जिसे पुलिस और मौके पर पहुंची स्वॉट टीम ने कॉम्बिंग कर पकड़ लिया. 

दोनों हिरासत में हैं. घायल बदमाश विवेक उर्फ रावण अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेज गया है. इन दोनों से पूछताछ में शुक्रवार को मिली लाश की हत्या में संलिप्तता बताई है. साथ में कुछ माह पूर्व सुहवल थाने में हुई एक हत्या में भी विवेक शामिल था. इनके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है. 

Advertisement

विवेक राय का पहले भी आपराधिक इतिहास है. जबकि दूसरे बदमाश भोलू का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि सरकारी वकील रामनरेश राय के बेटे रवि राय के घर के पास आदित्य सिंह उर्फ धन जी का गड़ा हुआ शव मिला था. उस हत्या में रावण का नाम भी आया है. 

पुलिस इसकी तलाश में छापेमारी भी कर रही थी. अब मुठभेड़ में पुलिस ने रावण और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में अभी और बदमाशों को पुलिस तलाश रही है जो गैंग बनाकर प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर गलत काम करते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement