Advertisement

यूपी के संभल में जिस इलाके से निकली शोभायात्रा, पुलिस ने मस्जिदों को टेंट के पर्दों से ढकवाया

Uttar Pradesh News: मस्जिदों के आगे पर्दे लगाए गए साथ ही वहां पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने ऐहतियातन ऐसा कदम उठाया ताकि शोभायात्रा के दौरान उड़ने वाला रंग-गुलाल मस्जिदों की दीवारों पर न गिरे और कोई विवाद भी न पैदा हो सके. 

संभल में करीब दर्जन भर मस्जिदों की दीवारों को ढका गया संभल में करीब दर्जन भर मस्जिदों की दीवारों को ढका गया
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

यूपी के संभल जिले में कल्कि जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाली करीब दर्जन भर मस्जिदों को पुलिस-प्रशासन द्वारा ढक दिया गया. मस्जिदों के आगे पर्दे लगाए गए साथ ही वहां पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने ऐहतियातन ऐसा कदम उठाया ताकि शोभायात्रा के दौरान उड़ने वाला रंग-गुलाल मस्जिदों की दीवारों पर न गिरे और कोई विवाद भी न पैदा हो सके. 

Advertisement

दरअसल, संभल के सदर कोतवाली इलाके में कल्कि जयंती के मौके पर देर रात गारुणी रथयात्रा निकाली गई. ऐसे में इसके मार्ग पर मुस्लिम और मिश्रित आबादी में पड़ने वाली मस्जिदों को ढ़कवाया गया, जिससे कि इस धार्मिक यात्रा के दौरान किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके. इससे पहले संभल पुलिस ने होली के त्योहार पर भी शहर की डेढ़ दर्जन मस्जिदों को ढकवाया था. 

टेंट के पर्दों से ढकी मस्जिद की दीवार

हालांकि, शोभायात्रा वाले मार्ग पर ढकवाई गई मस्जिदों को लेकर कुछ स्थानीय लोग इसे प्रशासन द्वारा एक समुदाय में खौफ पैदा करने और नई परंपरा की शुरूआत करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसे सुरक्षा की दृष्टि से सही बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे मस्जिद के आगे पर्दे लगाए गए हैं और उनके सामने पुलिस फोर्स तैनात है. 

Advertisement
भारी फोर्स तैनात

गौरतलब है कि हरियाणा में ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा से सबक लेकर संभल पुलिस कल्कि जयंती पर विशाल शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में संभल सदर कोतवाली पुलिस ने शोभायात्रा के मार्ग पर मिश्रित और मुस्लिम आबादी में पढ़ने वाली एक दर्जन से ज्यादा मस्जिदों के बाहर टेंट के ऊंचे पर्दे लगवाकर मस्जिद की दीवारों को ढक दिया. 

पुलिस ने शहर की मुख्य शाही जामा मस्जिद सहित यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली अलग-अलग दर्जन भर मस्जिदों को ढकवाया है. फिलहाल, यात्रा देर रात सकुशल सम्पन्न हो गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. शोभायात्रा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, एसडीएम सहित जिले के एक दर्जन थानों के पुलिस बल के साथ ही रामपुर, अमरोहा और मुरादाबाद का भी पुलिस बल तैनात रहा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement