Advertisement

यूट्यूब पर यूपी पुलिस की पहल... पॉडकास्ट में रिटायर्ड अफसर सुनाएंगे अनुभव और चैलेंज की कहानियां

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 'बियॉन्ड द बैज' नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया है, जो सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के अनुभवों और चुनौतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेगा. डीजीपी प्रशांत कुमार की पहल पर ये शुरुआत हुई है. इस पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एसएन साबत ने अपने करियर की रोचक कहानियां और सीख साझा कीं.

डीसीपी रवीना त्यागी ने होस्ट किया पहला एपिसोड. (Screengrab) डीसीपी रवीना त्यागी ने होस्ट किया पहला एपिसोड. (Screengrab)
कुमार अभिषेक/आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी अनूठी पहल के तहत 'बियॉन्ड द बैज' नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया है. इसमें पुलिस के रिटायर्ड अफसरों की कहानियां होंगी. इस पॉडकास्ट का उद्देश्य सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के अनुभवों, चुनौतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है. यह पहल डीजीपी प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन में शुरू की गई है. इसका उद्देश्य पुलिस के मानवीय और पेशेवर पक्ष को उजागर करना है.

Advertisement

इस पॉडकास्ट के पहले एपिसोड की मेजबानी लखनऊ की डीसीपी (सेंट्रल) रवीना त्यागी ने की. इस पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में सीबीसीआईडी के डीजी का इंटरव्यू डीसीपी रवीना त्यागी ने लिया. इस एपिसोड में 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए आईपीएस अधिकारी एसएन साबत से बातचीत की गई.

बातचीत के दौरान साबत ने अपने करियर की महत्वपूर्ण घटनाओं, चुनौतियों और पुलिस सेवा के दौरान मिले सबक शेयर किए. यह एपिसोड पुलिस सेवा की अनसुनी कहानियों और जनता की सेवा में जुटे अधिकारियों की मेहनत को सामने लाता है. 'बियॉन्ड द बैज' का उद्देश्य सिर्फ कहानियां साझा करना नहीं है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समझ और जुड़ाव को बढ़ावा देना है.

इस पॉडकास्ट में उन चुनौतियों पर भी बात की जाएगी, जिनका सामना पुलिस अधिकारी अपने कार्यकाल के दौरान करते हैं. यह पहल न केवल वर्तमान पुलिस अधिकारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी, बल्कि जनता को पुलिस की वास्तविकता से अवगत कराएगी.

Advertisement

पुलिस की वर्दी से छिपा मानवीय पहलू आएगा सामने

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस पॉडकास्ट को नियमित रूप से जारी रखने की योजना बनाई है. इसमें अलग-अलग जिलों और विभागों के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा. हर एपिसोड में नए अनुभव और कहानियां शामिल होंगी, जो पुलिस सेवा के विभिन्न पहलुओं को उजागर करेंगी. 'बियॉन्ड द बैज' पुलिस की वर्दी के पीछे छिपे मानवीय पहलू को समझने का एक माध्यम है. यह पहल दिखाती है कि पुलिस अधिकारी भी सामान्य इंसान हैं, जो समाज की सेवा करते हुए कई बार अपनी निजी जिंदगी को पीछे छोड़ देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement