Advertisement

महाकुंभ के नाम पर धड़ल्ले से हो रहा साइबर फ्रॉड, UP पुलिस ने वीडियो जारी कर बताए बचने के तरीके

प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के आयोजन के दौरान साइबर अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए यूपी पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए हैं. अपराधी होटल बुकिंग और बारकोड के जरिए ठगी कर सकते हैं. पुलिस ने 24/7 सोशल मीडिया निगरानी के निर्देश दिए हैं.

सतर्क रहकर ही साइबर अपराध से बच सकते हैं. सतर्क रहकर ही साइबर अपराध से बच सकते हैं.
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

महाकुंभ-2025 का आयोजन इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है. 13 जनवरी को प्रयागराज के संगम क्षेत्र में मकर संक्रांति के स्नान के साथ ही महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. इस बीच प्रयागराज में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. इस साइबर क्राइम बचने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है.

दरअसल, प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ-2025 को लेकर साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए यूपी पुलिस प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. झांसी में यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के जरिए लोगों को यह बताने की कोशिश की गई है कि वे साइबर अपराध से कैसे बच सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 3 फीट 8 इंच कद, 32 साल से नहीं किया स्नान... महाकुंभ में पहुंचे लिलिपुट बाबा की रहस्यमयी कहानी

देखें वीडियो...

पुलिस ने लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि महाकुंभ-2025 को लेकर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. वे होटल बुक कराकर या बार कोड भेजकर आपको अपना शिकार बनाएंगे और पलक झपकते ही आपके खाते से पैसे उड़ा देंगे. इसलिए आप सतर्क रहकर ही साइबर अपराध से बच सकते हैं.

झांसी पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने बताया कि प्रदेश का सोशल मीडिया सेंटर बेहद उन्नत सेवा है. इसकी यूनिट सभी जिलों में हैं और सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वे 24 घंटे सोशल मीडिया पर नजर रखें. अगर कोई ऐसा शरारती मामला आता है तो उसकी आईडी ट्रैक कर कार्रवाई करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement