Advertisement

मुर्दे ने किया क्राइम! पुलिस के नोटिस पर बेटा बोला- पापा को कहां से लाऊं

वैसे तो उत्तर प्रदेश की पुलिस अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार यूपी पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. यहां पुलिस ने 3 साल पहले मर चुके एक शख्स के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है. जानिए इसको लेकर अब पुलिस का क्या कह रही है.

थाना निगोही जिला शाहजहांपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर ,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस की कार्यशैली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने 3 साल पहले मर चुके एक शख्स के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर दी. इसके बाद उसके घर पर नोटिस भी भेज दिया, जिसे देखकर परिवार के होश उड़ गए.

राधेश्याम सिंह की 3 साल पहले मौत हो चुकी

मामला थाना निगोही क्षेत्र के ढकिया तिवारी का है. यहां रहने वाले रमेश सिंह का कहना है कि उसका खेत का विवाद था. इसके लिए पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने उसकी शिकायत तो नहीं सुनी बल्कि उसके मरे हुए पिता के खिलाफ कार्रवाई कर दी. पिता राधेश्याम सिंह की 3 साल पहले मौत हो चुकी है. 

Advertisement

जमानत दिलाने के लिए पापा को कहां से लाऊं

पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी मामले की जांच के उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई कर दी. अब वो अपने पिता को जमानत दिलाने के लिए कहां से लाए. अब यहां की पुलिस को दबंगों और अपराधियों से नहीं मुर्दों से शांति भंग का खतरा सता रहा है. मामला जब आलाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो दरोगा जी ने कहा कि गलती हो गई.

मुर्दे को मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का फरमान

गौरतलब है कि निगोही पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को शांति भंग की धाराओं में नोटिस भेजकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का फरमान दिया है, जो तीन साल पहले ही मर चुका है. फिलहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से परिवार हैरान है. इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सियाराम का चालान होना था,राधेश्याम का कर दिया

इस पूरे प्रकरण में संजय कुमार एसपी सिटी का कहना है कि सियाराम का चालान होना था. गलती से राधेश्याम का चालान कर दिया गया. राधेश्याम की पहले ही मौत हो चुकी है. मामले में जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement