Advertisement

अतीक के करीबी गैंगस्टर ने किया कोर्ट में सरेंडर, हत्या समेत 36 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

माफिया अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर अनीस ने सोमवर को अचानक कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अनीस को जेल भेज दिया है.

पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

माफिया अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर अनीस ने सोमवर को अचानक कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अनीस को जेल भेज दिया है. अनीस के खिलाफ उतरांव थाने में हत्या समेत 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

फूलपुर पुलिस ने उसे गैंगस्टर में वांटेड किया था. गैंगस्टर केस में ही उसने कोर्ट में सरेंडर किया है.

Advertisement

15 अप्रैल को मारे गए हैं अतीक और अशरफ

बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल, बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था. इस मामले में नामजद मुख्य आरोपियों में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अतीक के बेटे अशद और एक गुर्गा भी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. पुलिस अभी गुड्डू बमबाज और अतीक की पत्नी की तलाश कर रही है.

उमेश पाल हत्याकांड... अतीक के गुर्गे गुड्डू बमबाज का सौतेला बेटा आबिद गिरफ्तार, 6 बम बरामद

गुड्डू बमबाज को सौतेला बेटा भी गिरफ्तार

वहीं, रविवार को प्रयागराज पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम बमबाज के सौतेले बेटे आबिद को गिरफ्तार किया है. उसके पास से खुल्दाबाद थाना पुलिस ने 6 जिंदा बम भी बरामद किए हैं. खुल्दाबाद पुलिस ने आबिद को घनश्याम कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आबिद को जेल भेजा है.

Advertisement

पहले अतीक-अशरफ और अब संजीव जीवा का सरेआम कत्ल...असली मास्टरमाइंड तक कब पहुंचेगी यूपी पुलिस?

जानकारी के मुताबिक, आबिद, चांदनी और अब्दुल रहमान का बेटा है, जबकि गुड्डू मुस्लिम पिछले कई सालों से चांदनी और उसके बच्चों के साथ रह रहा था. प्रयागराज में चकिया चौराहे पर ही गुड्डू मुस्लिम ने आबिद चिकन मटन शॉप खुलवाई थी. उमेश पाल शूटआउट केस के बाद आबिद चिकन मटन शॉप बंद थी.

अतीक गैंग के हथियारों के सीक्रेट अड्डे का चला पता, गुर्गे ने खोला राज तो पड़ा छापा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement