Advertisement

UP: महाकुंभ में मुख्य स्नान के दौरान नहीं लागू होगा प्रोटोकॉल, संत और श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा

सीएम आदित्यनाथ ने प्रयागराज के लोगों से महाकुंभ के दौरान आतिथ्य के साथ-साथ स्वच्छता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करने की अपील करते हुए कहा कि इस बार उन्हें 2019 के कुंभ में पेश किए गए उदाहरण से बेहतर अवसर मिल रहा है.

प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा रहा है (फोटो- AI) प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा रहा है (फोटो- AI)
aajtak.in
  • महाकुंभ नगर (यूपी),
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:36 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि महाकुंभ मेले में मुख्य स्नान पर्व के दौरान कोई प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा और इस अवसर पर संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी. प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि मेला लगभग आकार ले चुका है और 7,000 से अधिक संगठन आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकरण द्वारा 1.5 लाख से अधिक टेंटों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया भर से लोग प्रयागराज महाकुंभ में आने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement

सीएम आदित्यनाथ ने प्रयागराज के लोगों से महाकुंभ के दौरान आतिथ्य के साथ-साथ स्वच्छता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करने की अपील करते हुए कहा कि इस बार उन्हें 2019 के कुंभ में पेश किए गए उदाहरण से बेहतर अवसर मिल रहा है.

महाकुंभ में प्रत्येक तीर्थयात्री और पर्यटक की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "चाहे वह भारतीय हो या विदेशी, एनआरआई हो या प्रयागराज का निवासी, महाकुंभ में बिना किसी भेदभाव के सभी की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है." 

बता दें कि महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सभी विभागों के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को सभी रेहड़ी-पटरी वालों, ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी अखाड़ों, महामंडलेश्वर, खालसा, दंडीबाड़ा, खाकचौक और अन्य संस्थाओं को भूमि आवंटन का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि प्रयागवाल और अन्य नई संस्थाओं को आवंटन का कार्य चल रहा है. 

प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम ने मां गंगा का अभिषेक और पूजा की और बड़े हनुमान जी के दर्शन किए. इससे पहले उन्होंने नैनी के अरैल में बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement