Advertisement

प्रतापगढ़ बना मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन.. UP में बदले गए इन 3 रेलवे स्टेशनों के नाम

उत्तर प्रदेश के जिन तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है, उन सभी तीनों रेलवे स्‍टेशनों के नाम धार्मिक स्‍थलों के नाम पर रखे गए हैं क्योंकि ये सभी इलाके प्रतापगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्‍थल हैं.

Pratapgarh District (File Photo) Pratapgarh District (File Photo)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. इसमें उत्‍तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथगंज है. प्रतापगढ़ अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से जाना जाएगा और अंतू अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा. वहीं, बिशनाथगंज अब शनिदेव धाम बिशनाथगंज से जाना जाएगा.

इन तीनों रेलवे स्‍टेशनों के नाम धार्मिक स्‍थलों के नाम पर रखे गए हैं क्योंकि ये सभी इलाके प्रतापगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्‍थल हैं. बता दें कि योगी सरकार में पहले भी कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं और जानकारी के मुताबिक, रेलवे द्वारा जल्‍द ही और रेलवे स्‍टेशनों के नाम भी बदला जाएगा.

Advertisement

इससे पहले झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया था और फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदला जा चुका है. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किया जा चुका है. फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर अयोध्‍या कैंट कर दिया गया है. इसे लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी. 

योगी सरकार ने 2018 में ही योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था. इस शहर का नाम बदलने के साथ ही रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए थे. योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद सूबे में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला.

अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया गया था. साथ ही मुगलसराय तहसील को पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया था.कानपुर के पनकी स्टेशन का नाम पनकी धाम कर दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement