Advertisement

UP: रोडवेज कंडक्टर ने यात्रियों से मिले किराए को IPL के सट्टे में लगाया, 10 दिन नहीं की ड्यूटी, विभाग को पता चला तो जमा करा दिए 65 हजार

यूपी में एक रोडवेज कंडक्टर ने यात्रियों से किराए में मिले रुपयों को आईपीएल के सट्टे में लगा दिया. उसके बाद वो ड्यूटी से 10 दिन तक गायब रहा. जब विभाग को इसकी जानकारी हुई तो उसने 65 हजार रुपये खजाने में जमा करा दिए.

रोडवेज कंडक्टर ने यात्रियों से मिले किराए को सट्टे में लगाया (फाइल फोटो) रोडवेज कंडक्टर ने यात्रियों से मिले किराए को सट्टे में लगाया (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

उत्तर प्रदेश में एक रोडवेज बस कंडक्टर ने सवारियों से मिले किराए के पैसों का आईपीएल में सट्टा लगा दिया. जब विभाग को इसकी जानकारी हुई तो उसने चुपके खजाने में रुपये जमा करा दिए. हालांकि इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. 

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के कैसरबाग डिपो में पंकज तिवारी कंडक्टर के तौर पर काम करता है, जो रोडवेज बस के साथ दिल्ली गया था. वहां से देहरादून जाकर 8 अप्रैल को लखनऊ लौट आया था. इस दौरान उसे लंबी दूरी के यात्रियों को टिकट के करीब  65 हजार रुपया कैश बैग में मिले थे, जिन्हें 9-10 अप्रैल को डिपों में जमा करना था, लेकिन कंडक्टर ने ऐसा नहीं किया और पैसे लेकर 10 दिनों तक गायब रहा. 

Advertisement

यात्रियों के किराए को आईपीएल के सट्टे में लगाया

पता चला है कि इस रकम को उसने आईपीएल के सट्टे में लगा दिया. शुरुआती जांच में कैसरबाग बस स्टेशन इंचार्ज एसके गुप्ता की भी मिलीभगत सामने आई है. ये एसके गुप्ता ही जिम्मेदारी है कि कैश बैग को बैंक में जमा कराएं, लेकिन उन्होंने कई दिनों तक मामला दबाए रखा. जब मामला सामने आया तो उन्होंने चुपके से कैश बैग को जमा करवा दिया.  

Rajasthan: होटल में किराये पर लिया कमरा, IPL में लगवाते थे सट्टा... 12 मोबाइल और दो लैपटॉप पुलिस ने किए जब्त

विभाग ने शुरू की जांच 

आरोप है कि कंडक्टर पंकज तिवारी कैश बैग ज्यादातर जमा नहीं करता है या फिर देर से जमा करता है. हालांकि इस पूरे मामले में कंडक्टर से जबाव तलब किया गया है. फिलहाल उसे ड्यूटी से हटा दिया गया है और इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.  

Advertisement

MP: खंडवा में पकड़ा गया 8 करोड़ रुपए का सट्टा, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन के मैच में ही ₹9 लाख का हिसाब मिला

कैसरबाग डिपो के एआरएम अरविंद कुमार के मुताबिक, इस पूरे मामले पर कंडक्टर से पूछताछ की गई है. फिलहाल कंडक्टर ड्यूटी से हटा दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है जो भी इसमें जिम्मेदार लोग शामिल होंगे सभी पर कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement