Advertisement

शादी में कार के सनरूफ से की आतिशबाजी, अचानक गाड़ी में ही फटने लगे पटाखे, VIDEO

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की एक शादी में एक युवक अपनी कार का सनरूफ खोलकर आतिशबाजी कर रहा था, लेकिन यह काम बेहद खतरनाक साबित हुआ. आतिशबाजी के दौरान निकली चिंगारी कार के अंदर जा गिरी, जिससे कार में आग लग गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

शादी में सनरूफ से की आतिशबाजी के चलते हादसा शादी में सनरूफ से की आतिशबाजी के चलते हादसा
अनिल कुमार भारद्वाज
  • सहारनपुर,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा में शादी समारोह के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक युवक अपनी कार का सनरूफ खोलकर आतिशबाजी कर रहा था, लेकिन यह काम बेहद खतरनाक साबित हुआ. आतिशबाजी के दौरान निकली चिंगारी कार के अंदर जा गिरी, जिससे कार में आग लग गई. 

अचानक ही कार के भीतर बैक टू बैक पटाखे जलने लगे और भीषण आग लग गई. इस घटना के कारण शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और शादी समारोह में आए मेहमानों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया. कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, आग लगने के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

Advertisement

देखते ही देखते कार जलने लगी लेकिन लोगों के खुद आग बुझा लेने से फायर ब्रिगेड को बुलाने की नौबत नहीं आई. गांव गंदेवड़ा में हुए इस हादसे ने लोगों को सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतने का संदेश दिया है. शादी-ब्याह या अन्य उत्सवों में आतिशबाजी करने के दौरान अक्सर लोग सुरक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका नतीजा इस घटना के रूप में सामने आया है.

बता दें कि कई लोग शोबाजी में इस तरह की हरकतों से बाज नहीं आते हैं. इसी साल  दिवाली के समय एक वायरल वीडियो क‍ि जो चंडीगढ़ से सामने आया था. वीडियो में एक शख्स सड़क पर दौड़ती कार से आतिशबाजी करता हुआ दिख रहा था. शख्स लापरवाही भरे अंदाज में कार के सनरूफ से ही दनादन रॉकेट चला रहा था.उसे खुद की सुरक्षा की फिक्र है न दूसरों की. घटना चर्चा में आई तो शख्स पर कार्रवाई हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement