Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले बनेगा थर्ड फ्रंट? खुद लड़ेंगे 2024 का इलेक्शन... क्या बोले अखिलेश यादव

यूपी में समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. लखीमपुर खीरी में पार्टी का बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. मंगलवार को आजतक से बातचीत में अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और सवाल उठाए हैं. उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रस्तावित बैठक में जाने की बात कही है.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव. (फाइल फोटो) समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को आजतक से बातचीत की और लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन का संकेत दिया है. उन्होंने दिल्ली में प्रशासन मामले से जुड़े विवाद में केजरीवाल को समर्थन दिया. इसके साथ ही पहलवानों के विरोध पर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने यह भी साफ किया है कि वे 2024 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और प्रचार अभियान की कमान भी संभालेंगे.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव में प्रचार करेंगे या इलेक्शन भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा, दोनों काम होंगे और राजनीति में खाली क्यों बैठना. यही सीखा है और यही करते रहेंगे. ओडिशा हादसे पर पूर्व सीएम ने कहा, ट्रेनों में इतने मॉडर्न पार्ट्स लगे हैं. कवच की बात की, लेकिन यह कवच नहीं, बल्कि बीजेपी का छल और कपट है. जिनको नौकरी मिलनी थी, उन्हें सिक्योरिटी के लिए भी काम नहीं मिला.

'विपक्ष कुछ ना कुछ जरूर सोचेगा'

आम चुनाव से पहले थर्ड फ्रंट की संभावना पर अखिलेश ने कहा, थर्ड फ्रंट बोलें या विकल्प बोलें. मुझे लगता है विपक्ष मिलकर इस बारे में कुछ ना कुछ जरूर सोचेगा.

'बीजेपी वाले कहते हैं ट्रिपल इंजन बेहतर है, ओडिशा में तीनों इंजन भिड़ा दिए', अखिलेश यादव का वार

'जनता के सामने चुनौती है...'

Advertisement

अखिलेश ने कहा, यह यात्रा और लोक जागरण कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे. थाने में जाकर एक सांसद पुलिस की पिटाई कर रहा है. जनता के सामने चुनौती है. संविधान और कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. बता दें कि जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर सपा यूपी में लोक जागरण यात्रा निकाल रही है. इसकी शुरुआत लखीमपुर खीरी से हो गई है. 

'विपक्ष की बैठक में बिहार जाएंगे अखिलेश'

अखिलेश ने आगे कहा, जंतर-मंतर पर बेटियां धरने पर बैठी रहीं. बीजेपी वाले देखते रहे. सुनते रहे. सिर्फ एक नहीं, कई मामले आए हैं, जहां सरकार भेदभाव से काम कर रही है. बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रस्तावित मुलाकात के सवाल अखिलेश ने बयान दिया. उन्होंने कहा, अभी यह पता नहीं है कि किन बिंदुओं पर चर्चा होगी. अभी 12 जून का कार्यक्रम (नीतीश के नेतृत्व में विपक्ष की बैठक) भी आगे बढ़ा है. मैं बिहार जाऊंगा. केजरीवाल से मुलाकात में क्या रूपरेखा होगी या क्या बातचीत होगी, यह कह पाना मुश्किल होगा.

अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ जाएंगे अरविंद केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे समर्थन

'अधिकारों को छीन रही है सरकार'

अखिलेश का कहना था कि एक बात साफ है कि दिल्ली की सरकार (केंद सरकार) अधिकारों को छीन रही है और अगर किसी सरकार (आप सरकार) के अधिकतर छीने जाएंगे तो इस पर तो विपक्ष को एक होना ही पड़ेगा.

Advertisement

केजरीवाल के समर्थन में अखिलेश यादव, दिल्ली के अध्यादेश को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement