Advertisement

यूपी में सपा नेता की हत्या, भाजपा पार्षद और उसके बेटों की गिरफ्तारी पर अड़ा पीड़ित परिवार

उत्तर प्रदेश के गोंडा में सपा के स्थानीय नेता की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई. मृतक सपा नेता की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा पार्षद और उसके बेटों पर मामला दर्ज कर लिया है.

यूपी पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर) यूपी पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • गोंडा,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता की शुक्रवार को हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम सपा नेता ओम प्रकाश सिंह के घर पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. मामले में भाजपा पार्षद और उसके तीन बेटों समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सिंह का शव परिवार को सौंप दिया गया है. वहीं, हत्या की खबर जब सपा नेता के समर्थकों को लगी तो वो शनिवार सुबह विरोध प्रदर्शन करने लगे और शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. समर्थकों का आरोप है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: अलवर में BJP नेता की हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बॉडी में मिले थे चोट के 200 निशान, पुरानी रंजिश को लेकर था विवाद

पुरानी रंजिश के चलते हुआ हमला

प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ सपा नेता योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे और पार्टी के अन्य नेता उनके घर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की. हालांकि, इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राधेश्याम राय और कर्नलगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को परसापुर कस्बे के राजा टोला स्थित 45 वर्षीय सपा नेता के घर में कुछ लोगों ने घुसकर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. ये हमला उनपर पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है.

परसपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि सिंह की पत्नी नीलम की शिकायत के आधार पर परसपुर नगर पंचायत के भाजपा पार्षद उदयभान सिंह उर्फ ​​लल्लन सिंह और उनके तीन बेटों सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

सपा नेता पर पहले भी दो बार हो चुका था हमला

थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. ओम प्रकाश सिंह ने नगर पंचायत के पार्षद पद के लिए सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था और भाजपा उम्मीदवार उदयभान सिंह से हार गए थे. नीलम सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उदयभान और उसके परिवार ने पहले भी दो बार उन पर हमला किया था. इसको लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. लेकिन राजनीति दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हुई थी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement