Advertisement

अतीक के बेटे असद को जिंदा पकड़ने की थी कोशिश, एनकाउंटर पर बोले UP STF के एडीजी

उत्तर प्रदेश के झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर किए जाने के बाद यूपी एसटीएफ के एडीजी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि असद और शूटर गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद एनकाउंटर में दोनों ढेर हो गए.

एडीजी अमिताभ यश. एडीजी अमिताभ यश.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया है. बताया जा रहा है कि इसी के साथ शूटर गुलाम भी ढेर हो गया है. यूपी एसटीएफ ने इस एनकाउंटर को झांसी में अंजाम दिया है. इस मामले को लेकर यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा है कि एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी.

Advertisement

एडीजी ने बताया कि एक बार तो शूटर गुलाम केवल पांच मिनट की देरी से मिस हो गया था, लेकिन इस बार टीम को सफलता मिल गई. टीम ने असद और गुलाम को झांसी में लोकेट कर लिया.

उन्होंने कहा कि  डिप्टी एसपी विमल और नवेंदु इस पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे थे. पुलिस का एसओपी होता है कि अपराधियों को जिंदा पकड़ा जाए. एसटीएफ ने जब इन्हें चैलेंज किया तो इन्होंने फायरिंग कर दी. ये जवाबी कार्रवाई में मारे गए. टीम को उनके पास से फॉरेन मेड हथियार मिले हैं.

पांच लाख का इनामी था असद, शूटर गुलाम भी ढेर

यह एनकाउंटर झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच लाख के इनामी असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया. दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार भी मिला है. 
बताया जा रहा है कि Asad और शूटर मो. गुलाम के पास से एक ब्रिटिश Bull Dog Revolver और Walhther Pistol बरामद की गई है.

Advertisement

एक तरफ अतीक को कोर्ट में किया जा रहा था पेश, वहीं पुलिस ने किया एनकाउंटर

एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ यूपी एसटीएफ ने असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर कर दिया. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा है कि असद और गुलाम दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया.

बता दें कि साबरमती से प्रयागराज लाते वक्त अतीक अहमद ने कहा था कि वह मिट्टी में मिल चुका है. वह अब रगड़ा जा रहा है. इस दौरान उसने अपनी पत्नी और बच्चों को परेशान नहीं करने की गुहार लगाई थी. इसी बीच अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया. असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां ने हाथ जोड़कर कहा- धन्यवाद योगी जी. 

केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एसटीएफ को दी बधाई

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर यूपी STF को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि 'यूपी एसटीएफ को बधाई देता हूं, उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था!'

मुश्किलों में घिरा अतीक का परिवार

Advertisement

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के परिवार की मुसीबत बढ़ गई है. अतीक अहमद का आधा परिवार पहले से ही जेल में बंद है. इसी बीच उमेश पाल की हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हो गए थे. हत्याकांड के पहले से ही अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. उसके पांच बेटों में बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद जेल में है.

उमेश पाल की कब हुई थी हत्या?

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बता दें कि उमेश पाल प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे. उमेश जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, वैसे ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उनकी और उनके एक गनर की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि दूसरे गनर की इलाज की दौरान मौत हो गई थी. बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था.

असद पर किए गए सवाल को लेकर भड़क गया था अतीक

उमेश पाल हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद बीते दिनों में अतीक अहमद ने मीडिया के सामने कई बयान दिए. उसने कहा कि उसके परिवार को न घसीटा जाए. न्याय व्यवस्था पर उसे भरोसा है. उसने अन्य कई बयानों को लेकर डॉ. कृष्णा दत्त ने अतीक के क्रिमिनल माइंडसेट को समझाया. उन्होंने कहा कि अतीक की बॉडी लैंग्वेज बताती है कि वह हमदर्दी लेने का प्रयास कर रहा है. अतीक के जवाब देने के बाद जब असद पर सवाल किया गया तो वह भड़क गया. यह दिखाता है कि उसका दिमाग अभी भी सचेत है.

Advertisement

'बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि दबाव में था अतीक'

डॉ. कृष्णा दत्त ने कहा था कि अपराधी हो या आम इंसान सबका मानव मनोवैज्ञानिक एक सा ही होता है. अतीक भी एक इंसान है और इंसान जब गिरता है तो उसका मनोविज्ञान भी बदलता है. उसकी बॉडी लैंग्वेज दिखाती है कि वह दबाव में है. सामान्य व्यक्ति की तरह वो बात करता दिखा, जिसमें कहा था कि हमारे बीवी बच्चों को परेशान न किया जाए.

क्या इस शख्स ने कभी दूसरों के बीवी बच्चों पर रहम किया होगा? वह माफिया अगर इस तरीके के बयान या बात कहे, तो उसके मनोविज्ञान को समझा जा सकता है. इससे साफ पता चलता है कि अतीक दबाव में आ चुका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement