Advertisement

UP: बोर्ड एग्जाम देने जा रही तीन छात्राओं की सड़क दुर्घटना में मौत, SUV का टायर फटने से हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एसयूवी में सवार होकर 14 छात्राएं परीक्षा देने जा रही थीं. इसी दौरान एसयूवी का टायर फट गया. जिससे वह पलट गई और 14 छात्राओं में 3 की मौत हो गई. जबकि अन्य घायल हो गईं.

महाराजगंज में पेपर देने जा रही तीन छात्राओं की मौत महाराजगंज में पेपर देने जा रही तीन छात्राओं की मौत
अमितेश त्रिपाठी
  • महाराजगंज,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक एसयूपी कार का टायर फट गया. जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई और कार से परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की मौत हो गई. जबकि अन्य छात्राएं घायल हो गईं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को धानी-फरेंदा राजमार्ग पर एक एसयूवी का टायर फटने से बोर्ड परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गईं. पीड़ितों की पहचान चादनी पटेल (15), गायत्री गौर (17) और प्रीति (16) के रूप में हुई है. तीनों छात्राएं क्रमश: महाराजगंज के समरदीरा, बिशुनपुर और करमहा की निवासी थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बस और ट्रक की टक्कर, टाटा सूमो का भी एक्सीडेंट… Jaunpur में दो सड़क हादसों में 9 की मौत, कई घायल

एसयूवी में सवार थीं 14 छात्राएं 

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब धानी के महेश राम अशोक कुमार गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राएं बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं. घायलों में छह छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल घायल छात्राओं को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

हादसे की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी धानी नवनीत नागर ने बताया कि एसयूवी कार का टायर फटने से 3 छात्राओं की मौत हो गई. जबकि  11 अन्य छात्राएं घायल हुई हैं. घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस हादसे में चालक की हालत भी गंभीर है. एसयूवी में चालक के अलावा 14 छात्राएं सवार थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement