Advertisement

UP: बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप और जीप में जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया में मंगलवार तड़के तेज रफ्तार पिकअप और जीप में जोरदार टक्कर हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. 

सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.
अनिल अकेला
  • बलिया,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में मंगलवार तड़के तेज रफ्तार पिकअप और जीप में जोरदार टक्कर हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. 

पुलिस ने सड़क हादसे में जानकारी देते हुए बताया कि बलिया के थाना बैरिया इलाके में मंगलवार तड़के तीन साढ़े तीन बजे करीब एक मार्शल कार और एक पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन घायलों में से चार लोगों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.  

Advertisement

 

पुलिस ने यह भी बताया कि ये सभी लोग खेजुरी थाना क्षेत्र के गांव मासुमपुर गांव से दो मार्शल कारों में बैठक कर मांगलिक कार्यक्रम से अपने घर दोकटी लौट रहे थे. इसी वक्त ये हादसा हो गया. एसपी सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. 

यह भी पढ़ें: शेर का नाम 'अकबर', शेरनी का 'सीता'... हाई कोर्ट ने ममता सरकार को दिया नाम बदलने का आदेश

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement