Advertisement

UP: रोड रेज की घटना में फायरिंग के बाद 2 घायल, पिकअप से टकराई गई थी SUV

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रोड रेज के बाद हुई फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना शनिवार रात 11:35 बजे रॉबर्ट्सगंज के शीतला चौराहा के पास घटी, जिसमें दो लोग घायल हो गए.

ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • सोनभद्र,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रोड रेज के बाद हुई फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना शनिवार रात 11:35 बजे रॉबर्ट्सगंज के शीतला चौराहा के पास घटी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

मामूली बात पर बहस
घटना की शुरुआत तब हुई जब पन्नूगंज के मुरली अपनी एसयूवी से बरौली जा रहे थे, और उनकी गाड़ी एक पिकअप ट्रक से टकरा गई. यह पिकअप ट्रक राजाबाबू का था, जो वहीं खड़ा था. इस मामूली हादसे के बाद मुरली और पिकअप ट्रक के मालिक राजाबाबू के बीच बहस हो गई. राजाबाबू के साथी सूरज सोनकर और विकास सोनकर भी इसमें शामिल हो गए. स्थिति तब गंभीर हो गई जब मुरली ने अपने दोस्तों को मदद के लिए बुला लिया, जिनमें नीतेश सिंह भी शामिल थे.

Advertisement

बहस के दौरान तनाव बढ़ गया और नीतेश ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे विकास घायल हो गया. इस फायरिंग के दौरान नीतेश को भी गोली लग गई. दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

फायरिंग की इस घटना से स्थानीय लोग डर गए और इलाके में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी सबूतों को खंगाल रही है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद रोड रेज को लेकर एक बार फिर बहस शरू हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement