Advertisement

वाराणसी के 115 साल पुराने कॉलेज में कैसे शुरू हुआ नमाज और हनुमान चालीसा का विवाद? अब हो रही है मस्जिद को हटाने की मांग

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित उदय प्रताप कॉलेज में एक मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब कुछ छात्रों ने नमाज के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस विवाद के चलते पुलिस ने कैंपस सुरक्षा बढ़ा दी है और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जानें क्या है पूरा विवाद.

उदय प्रताप कॉलेज उदय प्रताप कॉलेज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

उत्तर प्रदेश में एक और मस्जिद को हटाने की मांग उठी है. ये मस्जिद वाराणसी के यूपी कॉलेज के रूप में मशहूर उदय प्रताप कॉलेज में है. हटाने की मांग पर बीते दिन बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन भी किया. इससे पहले यहां दूसरे पक्ष के स्टूडेंट नमाज पढ़ रहे थे, जब कुछ स्टूडेंट्स ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया था और इसके बाद से ही तनाव बना हुआ है.

Advertisement

सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स शुक्रवार को कॉलेज गेट के बाहर इकट्ठा हुए थे, जहां उन्होंने "जय श्री राम" के नारे लगाए और भगवा झंडा लहराए. वे कैंपस में प्रवेश करना चाह रहे थे लेकिन गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और इस दौरान कुछ झड़पें भी देखी गई.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: उदय प्रताप कॉलेज के बाद अब काशी विद्यापीठ में मस्जिद को लेकर बवाल, छात्रों ने यूनिवर्सिटी के आसपास से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर किया प्रदर्शन

मस्जिद वक्फ की नहीं, हटाई जाए- स्टूडेंट लीडर

छात्र नेता विवेकानंद सिंह का कहना है कि मस्जिद वक्फ बोर्ड की संपत्ति नहीं है और ढांचे को वहां से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मस्जिद में नमाज जारी रहता है तो वे हनुमान चालीसा का पाठ करके उसका जवाब देंगे.

असामाजिक तत्व की पहचान की गई, होगी कार्रवाई!

Advertisement

कैंट पुलिस के एसिस्टेंट कमिश्नर विदुष सक्सेना ने बताया कि कुछ स्टूडेंट आगे आए हैं और अपनी चिंता जाहिर की है. एसीपी ने बताया कि इस बीच हालात थोड़े तनावपूर्ण हो गए लेकिन पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत किया. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालात खराब होता देख गुरुवार को पुलिस ने कैंपस में बाहरी स्टूडेंट्स की एंट्री पर रोक लगा दी थी और कड़ाई के साथ गेट पर आईडी वाले स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जा रहा है.

नमाज के दौरान किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

हालिया मामला मंगलवार का है, जब मस्जिन में चल रही नमाज के दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस मामले में पुलिस के मुताबिक सात लोगों को हिरासत में भी लिया गया था. इसके बाद छात्रों ने कैंपस में "स्टूडेंट कोर्ट" बना लिया है और एक 11-सूत्रीय लेटर वक्फ बोर्ड को भेजा है. लेटर के जरिए बोर्ड से मस्जिद के स्टेटस और मालिकाना हक को लेकर 15 दिनों में जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें: पहले मजार, फिर मस्जिद और अब हनुमान चालीसा... आखिर दस्तावेजों में क्या दर्ज है बनारस के यूपी कॉलेज का सच?

वक्फ का नोटिस 2021 में कर दिया गया रद्द

Advertisement

अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन ने मामले के संबंध में कहा कि उन्होंने यूपी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को एक चिट्ठी लिखकर मस्जिद के स्टेटस के बारे में पूछा. उन्होंने दावा किया, "सेंट्रल बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 2018 में जारी किए गए नोटिस को 18 जनवरी 2021 को रद्द कर दिया गया था. ताजा विवाद का कोई मतलब नहीं है."

कैंपस में बाहरी की एंट्री से स्टूडेंट्स को दिक्कत

हिंदू पक्ष के स्टूडेंट की अबतक की बयानबाजी के मुताबिक उन्हें दिक्कत इस बात से है कि मस्जिद में बाहरी लोग भी आकर नमाज पढ़ते हैं. इसके जरिए उन्होंने कैंपस में अनाधिकृत एंट्री पर चिंता जताई. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि कॉलेज मैनेजमेंट ने एडमिनिस्ट्रेशन से बात की है और आईडी वेरिफिकेशन की मांग रखी. इसके बाद से पुलिस चौकस है, ताकि कोई और मामला खड़ा न हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement