Advertisement

यूपी निकाय चुनावः ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल की पार्टियां नहीं उतार पाएंगी उम्मीदवार, BJP ने किया तंज

निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 दलों की लिस्ट जारी कर दी है जिनके उम्मीदवार पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ सकेंगे. इस लिस्ट में ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव की पार्टी का नाम नहीं है.

शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो) शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)
शिल्पी सेन/सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. निर्वाचन आयोग ने यूपी निकाय चुनाव के लिए ऐसे दलों की सूची जारी कर दी है जिनके उम्मीदवार पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ सकेंगे. 18 दलों की इस सूची में शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का नाम नहीं है.

Advertisement

नगर निकाय चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान कर चुकी इन दोनों पार्टियों के नाम राज्य चुनाव आयोग की लिस्ट से गायब है. अब साफ हो गया है कि ये दोनों ही दल निकाय चुनाव में अगर उम्मीदवार उतारते भी हैं तो वे पार्टी के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इन दलों के उम्मीदवारों को भी निर्दल उम्मीदवारों की ही तरह चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. इसे लेकर अब सियासत भी तेज होती नजर आ रही है.   

सूबे की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इसे लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राकेश त्रिपाठी ने सुभासपा और पीएसपी पर तंज करते हुए कहा कि कुछ दल तो ऐसे हैं जिनकी जिला स्तर पर इकाई ही नहीं है, वे निकाय चुनाव की तैयारी क्या खाक करेंगे. उन्होंने कहा कि इन्हें तो निर्वाचन आयोग ने सिंबल तक आवंटित नहीं किया है.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ये दल निकाय चुनाव में कोई भूमिका नहीं निभा पाएंगे. उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर दावा किया कि पहले भी बीजेपी की बादशाहत थी और इसबार भी रहेगी. राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हमने 16 में से 14 नगर निगम जीते थे और इस बार हम 17 में 17 नगर निगम जीतने के लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी की जिला स्तर पर इकाई गठित हो चुकी है. बैठकें भी हो रही हैं.

अखिलेश पर भी बरसे राकेश

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सुना है अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ना चाहते हैं जबकि मैनपुरी में उपचुनाव चल रहा है. उनके इस संकेत से साफ है कि मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी पराजित हो रही है और इसीलिए वे अब सुरक्षित ठिकाने की तलाश में कन्नौज जा रहे हैं.

राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कन्नौज जाकर फिर गलती होगी क्योंकि इत्र वाले मित्र के सहारे अगर कन्नौज जीतना चाहते हैं तो उन्हें पिछला परिणाम याद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को ये याद करना चाहिए कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी ने कन्नौज में उनके गढ़ को ढहा कर कमल का फूल खिलाया था.

Advertisement

चुनाव आयोग ने बताई ये वजह

ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव की पार्टी को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव चिह्न की मान्यता वाले दलों की सूची में जगह नहीं मिली है. इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि इन दलों ने चुनाव चिह्न की मांग ही नहीं की थी. गौरतलब है कि शिपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर, दोनों ही नेता निकाय चुनाव में अकेले लड़ने और सभी दलों का समीकरण बिगाड़ने का दंभ भर रहे थे.

ओमप्रकाश राजभर ने तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में दौरे भी शुरू कर दिए थे. ओमप्रकाश राजभर पूर्वांचल की नगर निकायों में पहुंचकर जनसभाएं कर रहे थे, लोगों से मिल रहे थे और सुभासपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील कर रहे थे लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग की सूची आने के बाद उनके चुनाव अभियान को जोरदार झटका लगा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement