Advertisement

कक्षा 1 से 8वीं तक के ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, जानिए कब तक रहेगी गर्मी की छुट्टी

उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम राज्यों में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. मई में चिलचिलाती गर्मी परेशान करने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, हीटवेव की वापसी होने की संभावना है और तापमान में तेज बढ़त देखी जाएगी. ऐसे में यूपी के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.

Representational Image. Representational Image.
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

उत्तर प्रदेश में गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर दिया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए वाराणसी में स्कूलों को बंद करने का आदेश  दिया गया है. आज यानी मंगलवार से कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. वाराणसी के जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. 

जनपद वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक सभी परिषदीय / सीबीएसई / आईसीएसई / यूपी बोर्ड / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त स्कूलों में 16 मई से ग्रीष्मावकाश प्रारंभ होने तक शिक्षण कार्य बंद रहेगा. बता दें कि कि ग्रीष्मावकाश 20 मई से शुरू होकर 15 जून तक निर्धारित किया गया है. 

Advertisement

शाबास बेटी: वसंत वैली स्कूल की जेहन ने पास की दसवीं परीक्षा, सेरेब्रल पाल्सी से हैं पीड़‍ित

जरूरी कार्य करते रहेंगे शिक्षा विभाग के कर्मचारी

आदेश में आगे कहा गया- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के सभी शिक्षक / शिक्षा मित्र / अनुदेशक और अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व समयानुसार विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्य जैसे आधार नामांकन, परिवार सर्वेक्षण, स्कूल चलो अभियान आदि आवश्यक कार्य का सम्पादन करते रहेंगे. आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए.

बच्चे ने बनाई ऐसी ड्राइंग, स्कूल वालों ने घबराकर बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

20 मई से 15 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश

वहीं, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने भी आदेश जारी किए हैं. इसमें लिखा है- निर्देशित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/ मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से शुरू होकर 15 जून तक रहेगा. ये पत्र सभी जिलों के डीएम, बेसिक शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक/ माध्यमिक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक और शिक्षक संगठनों को भेजा गया है. 

Advertisement

स्कूल फीस के लिए बच्चों को सजा देने वाली लेडी टीचर सस्पेंड, नोटबुक में 30 बार लिखवाई थी ये बात

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement