Advertisement

UP Vidhan Sabha: 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम...', जब राजभर पर अखिलेश ने ली चुटकी, CM योगी ने दिया ये जवाब

UP Assembly Monsoon Mession: यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव ने तमाम मुद्दों के करिए योगी सरकार को घेरेने की कोशिश की. अखिलेश के भाषण के बाद सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि हम जानते हैं 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला इसलिए चाचा अभी से अपना रास्ता तय कर लें.

aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन (11 अगस्त) सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने करीब 1 घंटे तक भाषण दिया और अलग-अलग मुद्दों के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर चुटकी लेते हुए कहा- 'ये गाना गाते थे चल सन्यासी मंदिर में...' इस पर राजभर ने जवाब दिया- 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?' हालांकि, जवाब में अखिलेश यादव भी नहीं चूके. उन्होंने कहा- शपथ लेने गए तो नेता सदन ने इनसे ही कह दिया 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम.' 

Advertisement

बाद मे जब सीएम योगी आदित्यनाथ बोलने के लिए उठे तो उन्होंने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. सीएम योगी ने कहा- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं... कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं. सीएम ने अखिलेश के सांड वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा- जिन सांड की बात आप कर रहे हैं. यही सांड आपके समय में बूचड़खाने में होते थे. लेकिन हमारे समय में ये किसान पशुधन का हिस्सा बने हैं. 

'अखिलेश कभी शिवपाल की कीमत नहीं समझ पाएंगे'

सांड के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि हम तो नंदी के रूप में उसकी पूजा करते हैं. शिवपाल जी क्या आप नंदी के रूप में पूजा नहीं करते. सीएम ने फिर कहा- शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग कभी नहीं समझ पाएंगे. आपके साथ अन्याय हुआ है. आप अभी से रास्ता खोज लीजिए क्योंकि 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला है.  

Advertisement

जब शिवपाल की बात सुन हंसने लगे योगी और अखिलेश 

इस बीच शिवपाल यादव ने राजभर पर कटाक्ष किया. उन्होंने सदन के अंदर सीएम योगी से अपील की कि वह राजभर को जल्द से जल्द मंत्री पद की शपथ दिलाने में मदद करें अन्यथा वह फिर से समाजवादी पार्टी से हाथ मिला लेंगे. ये सुनकर सीएम योगी और अखिलेश जोर-जोर से हंसने लगे.

सपा पर बरसे सीएम योगी

अखिलेश के गरीबी और बेरोजगारी वाले सवाल पर सीएम योगी ने कहा- जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी हैं वो किसान, गरीब, दलित की पीड़ा क्या समझेंगे? वहीं, एन्सेफलाइटिस के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में चार बार सीएम के रूप में काम करने का मौका मिला. आपने इतने समय तक क्या किया? आपको इसका कोई समाधान नहीं मिला. मुझे आपको यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने पहले कार्यकाल में ही इंसेफेलाइटिस को खत्म कर दिया है.

दिल्ली और लखनऊ वाले इंजन टकरा रहे: अखिलेश यादव 

इससे पहले सदन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हालत देखकर लगता है कि जैसे दिल्ली और लखनऊ वाले इंजन टकरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सपना दिखा रही है वन ट्रिलियन इकॉनमी का और लोगों को लगाना पड़ रहा है ठेला.  

Advertisement

अपने भाषण में अखिलेश ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मेरठ में बेडरूम में घुसकर कारोबारी की हत्या कर दी जाती है और सीएम अच्छी कानून व्यवस्था का हवाला देते हैं. अखिलेश यादव ने बिजली कटौती, स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोजगारी, नौकरी, किसान आदि के मुद्दे उठाए.

इनपुट: समर्थ श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement