Advertisement

RLD से 2, राजभर की पार्टी से एक... योगी सरकार में कौन-कौन होंगे शामिल, आ गई कैबिनेट विस्तार की तारीख!

उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार मंगलवार यानि पांच मार्च को होनी की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक पांच मार्च को संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से 2, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से 1 तथा बीजेपी से तीन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है.

5 मार्च को हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्तार 5 मार्च को हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्तार
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार मंगलवार यानि पांच मार्च को होनी की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक पांच मार्च को संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से 2, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से 1 तथा बीजेपी से तीन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें पिछले काफी समय से लग रही हैं, ऐसे में सबकी नजरें अब 5 मार्च पर टिकी हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक ये छोटा मंत्रिमंडल विस्तार है जिसमें, राजभर की पार्टी से एक, जयंत चौधरी आरएलडी से 2 था बीजेपी से दारा सिंह चौहान के अलावा एक दो और चेहरे शामिल हो सकते हैं. दारा सिंह चौहान को बीजेपी ने घोसी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो जीत हासिल नहीं कर सके थे.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर बरसे ओम प्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल को लेकर कही ये बात

राजपाठ नहीं मिला तो होली नहीं मनाऊंगा- राजभर

आपको बता दें कि राजभर काफी समय पहले एनडीए में शामिल हो गए थे. वह बीजेपी आलाकमान से भी मिल चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें यूपी सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया. मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर वह कई बार खुलकर नाराजगी भी जता चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि जब तक मैं राजपाठ नहीं ले लेता जब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा.हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी.

Advertisement

योगी से संबंध ठीक करने की मिली थी सलाह

हकेंद्रीय नेतृत्व जब ओमप्रकाश राजभर को दोबारा बीजेपी के खेमे में ला रहा था, तो पहली शर्त यही थी कि राजभर को तुरंत मंत्री बनाया जाएगा. मगर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके लिए राजी नहीं थे. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने ओमप्रकाश राजभर को मुख्यमंत्री योगी से अपने संबंध ठीक करने की सलाह दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement