Advertisement

अखिलेश पर भड़के योगी सरकार के मंत्री, कहा- पहले फिल्म स्टार सैफई महोत्सव में नाचने आते थे

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी का कहना है योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आज यूपी की तस्वीर बदली है. पहले सिनेमा जगत के कलाकार केवल सैफई महोत्सव में नाचने आते थे लेकिन अब यूपी में बड़े स्तर पर फिल्में बनती हैं और कलाकारों का सम्मान होता है. 

दानिश आजाद अंसारी दानिश आजाद अंसारी
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात से सियासी गलियारों में चहल-पहल तेज हो गई है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुकेश अंबानी से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर तंज कसा किया था, जिसके बाद अब राज्य सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विपक्ष को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी का कहना है कि आज विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है इसलिए ऐसे अनर्गल आरोप लगाता रहता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज माहौल बदला है, ऐसे में उद्योगपति इस प्रदेश में निवेश के लिए आ रहे हैं. 

पहले सैफई महोत्सव में सिर्फ नाचने आते थे फिल्म सितारे

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी की तस्वीर बदली है. पहले सिनेमा जगत के कलाकार केवल सैफई महोत्सव में नाचने आते थे लेकिन अब यूपी में बड़े स्तर पर फिल्में बनती हैं और कलाकारों का सम्मान होता है. यूपी के माहौल ने उद्योगपतियों को अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसकी तुलना विदेश में भी की जाती है.

दानिश आजाद अंसारी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर निराशा जताते हुए कहा कि उनका यह बयान बेहद निराशाजनक है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि पहली बार कोई सीएम निवेश के लिए अलग-अलग उद्योगपतियों से जाकर खुद मिल रहा है और यूपी का माहौल बदल रहा है, जो विपक्ष को पच नहीं पा रहा है. बीजेपी ने फिल्मों को यूपी में प्रोत्साहित किया है. लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, बनारस सब जगह फिल्मों की शूटिंग होती है और बेखौफ होकर निर्देशक यहां आ रहे हैं.

वह कहते हैं कि जब सपा की सरकार थी तब लोगों के मन में डर था. लेकिन आज डर केवल अपराधियों के मन में है और फिल्मजगत बेखौफ होकर अपना काम कर रहा है.

बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुंबई में रोड शो करने से पहले भाजपा सरकार उप्र में बंद हो रहे उद्योगों व कारोबार की दुर्दशा जाने. बड़े पूंजीपतियों को बढ़ावा देना तथा मध्यम एवं लघु उद्योग व छोटे व्यापारियों को ख़त्म करना भाजपा की घातक नीति है, जिसके कारण लोगों का काम चौपट हुआ है व बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ी है.

यूपी में आइए और निवेश कीजिए...

मालूम हो कि मुंबई पहुंचे योगी आदित्यनाथ लगातार कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, और उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की खूबियां भी गिना रहे हैं कि पिछले पांच वर्षों में किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य में बदलाव हुए हैं. साथ ही सीएम योगी का कहना है कि निवेश के लिए माहौल बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement