Advertisement

Banda: डकैती, लूट और हत्या को देता था अंजाम, पुलिस ने 72 लाख रुपये की संपत्ति की कुर्क

सीएम योगी के अपराधियों और माफियाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति के आदेश पर एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में बांदा पुलिस ने एक बार फिर दो बड़े अपराधियों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी कैलाश पटेल और सूरज सिंह की 72 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है.

कार्रवाई करती पुलिस. कार्रवाई करती पुलिस.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने अवैध हथियार के दम पर डकैती, लूट, हत्या जैसे अपराधों को करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई की है. पुलिस ने दो माफियाओं की 72 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है. इन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट, हत्या, डकैती समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. साथ ही गिरोह बनाकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे.

Advertisement

दरअसल, सीएम योगी के अपराधियों और माफियाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति के आदेश पर एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में बांदा पुलिस ने एक बार फिर दो बड़े अपराधियों पर कार्रवाई की है. आरोपी कैलाश पटेल और सूरज सिंह बांदा में गिरोह बनाकर अवैध असलहों के दम पर डकैती, हत्या जैसे बड़े अपराधों को अंजाम देते थे. समाज में इनके नाम से जनता के बीच खौफ और डर का माहौल था.

ये भी पढ़ें- चोरी किए गए 25 लाख रुपये के मोबाइल बरामद, लोगों ने बांदा पुलिस को किया धन्यवाद

72 लाख से ज्यादा की संपति जब्त

कोई भी उनके खिलाफ कुछ भी कहने को तैयार नहीं होता था. आरोपी कैलाश के पर गैंगस्टर समेत कुल 4 गंभीर मामले दर्ज हैं. दूसरे आरोपी सूरज सिंह के खिलाफ गैंगस्टर, हत्या, लूट और अन्य कुल 6 मामले दर्ज हैं. 9 फरवरी की शाम डीएम कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में उनकी 72 लाख से ज्यादा की संपति जब्त कर ली गई.

Advertisement

मामले में एसपी ने कही ये बात

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि CM योगी के ज़ीरो टॉलरेंस नीति के क्रम में बांदा में दो बड़े आरोपियों, जिनके खिलाफ हत्या, डकैती जैसे बड़े अपराध दर्ज हैं. उनकी 72 लाख रुपये से ज्यादा की संपति को कुर्क किया गया है. दोनों के खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं. उनके खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement