Advertisement

गाजियाबाद से बांदा आकर करता था नशे का कारोबार, पुलिस और STF ने नोएडा से किया गिरफ्तार

बांदा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त टीम करते हुए आरोपी रिंकू राठी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि रिंकू राठी अपने साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बनाया था और उड़ीसा से गांजा लाकर बांदा समेत आसपास के जिलों में सप्लाई करता था. पुलिस ने जांच के दैरान पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बांदा आकर नशे का कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस और एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था. साथ ही उसके खिलाफ नशे की तस्करी करने के आरोप में कई एफआईआर दर्ज हैं. आरोप है कि वह अपने साथियों संग उड़ीसा से नशे की खेप लाकर बांदा सहित बुंदेलखंड के कई जिले में सप्लाई करता था.

Advertisement

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में धर-पकड़ अभियान जारी है. इसके तहत जितने भी आरोपी वांछित हैं, उन्हें चुनाव के पहले गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. इसी क्रम में बांदा पुलिस और एसटीएफ (STF) की टीम ने साथ मिलकर गाजियाबाद के रहने वाला रिंकू राठी को गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर  से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- UP: 'साहब, महंगे शौक हैं, कैसे पूरे होंगे...', पुलिस से बोले गाड़ियां चोरी करने वाले 2 शातिर

आरोपी रिंकू राठी पर 50 हजार रुपये का इनाम था घोषित

पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के रहने वाला रिंकू राठी अपने साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बनाया था. वह गैंग उड़ीसा से गांजा लाकर बांदा समेत आसपास के जिलों में सप्लाई करता था. पुलिस ने जांच के दैरान पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया था. साथ ही आरोपी रिंकू राठी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

मामले में एसपी ने कही ये बात

बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दो वारंटी थे, जिनके ऊपर 50-50 हजार रुपये के इनाम घोषित किए गए थे. बीते दिनों नशे के अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. इसमें आरोपी वांछित थे. बांदा पुलिस और STF की संयुक्त टीम द्वारा रिंकू राठी को गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर से अरेस्ट किया गया है. उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और संपत्ति भी जब्त की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement