Advertisement

उत्तर प्रदेश में 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) स्तर के अधिकारियों की अदला-बदली की गई है, जबकि कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है. इस बदलाव को कानून-व्यवस्था को अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

यूपी में 7 आईपीएस के तबादले. (Representational image) यूपी में 7 आईपीएस के तबादले. (Representational image)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की नई तैनाती की गई है. सरकार के इस कदम को कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इस फैसले के तहत लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती बदली गई है.

Advertisement

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पदों में बदलाव किया गया है. यहां बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नियुक्त किया गया है, जबकि अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी गई है. पहले बबलू कुमार अपराध एवं मुख्यालय संभाल रहे थे और अमित वर्मा कानून एवं व्यवस्था का कार्यभार देख रहे थे.

इसके अलावा कानपुर कमिश्नरेट में भी वरिष्ठ अधिकारियों की नई तैनाती की गई है. यहां विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय), कानपुर नगर बनाया गया है. वहीं, एसएम कासिम आब्दी को पुलिस उपायुक्त (DCP) कानपुर नगर के पद पर तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: UP में 13 IAS अधिकारियों का तबादला, प्रयागराज सहित कई जिलों के DM बदले

इसके अलावा, उपेंद्र अग्रवाल को आईजी सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ नियुक्त किया गया है. प्रदीप कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) वाराणसी में एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, मनोज कुमार अवस्थी को एसपी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है. सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों को प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. अधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के साथ जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement