Advertisement

महाकुंभ: UP की 75 जेलों के 90 हजार कैदी संगम के पवित्र जल से करेंगे स्नान, हुई ये व्यवस्था

उत्तर प्रदेश की जेल प्रशासन ने राज्य की 75 जेलों में कैदियों को महाकुंभ में भाग लेने का अवसर देने के लिए प्रयागराज के संगम से पवित्र जल लाने की व्यवस्था की है.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन ने राज्य की 75 जेलों में कैदियों को महाकुंभ में शामिल होने का अवसर देने के लिए प्रयागराज के संगम से पवित्र जल लाने की व्यवस्था की है. उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के कार्यालय के अनुसार, यह कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक सभी जेलों में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

प्रदेश की 75 जेल, जिनमें सात सेंट्रल जेल शामिल हैं, इसमें मौजूदा समय में 90,000 से अधिक कैदी बंद हैं. जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम की व्यवस्था जेल मंत्री के निर्देशन में की जा रही है.

यहां रखा जाएगा गंगाजल
जेल महानिदेशक (DG) पी. वी. रामासास्त्री ने बताया कि संगम से लाया गया पवित्र जल जेलों में सामान्य पानी में मिलाकर एक छोटे टैंक में रखा जाएगा. इसके बाद, कैदी प्रार्थना के बाद इस जल से स्नान करेंगे. लखनऊ जेल में 21 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में जेल मंत्री चौहान और वरिष्ठ जेल अधिकारी भी शामिल होंगे.

गंगाजल लाने के लिए जेल प्रशासन ने सुरक्षाकर्मी भेजा
गोरखपुर जिला जेल के जेलर ए. के. कुशवाहा ने बताया कि जेल प्रशासन ने अपने सुरक्षाकर्मी अरुण मौर्य को प्रयागराज से गंगा जल लाने के लिए भेजा है. प्रयागराज की नैनी केंद्रीय जेल के वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर ने भी 21 फरवरी को इसी तरह के इंतजाम किए जाने की पुष्टि की. वहीं, प्रयागराज जिला जेल की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि वहां लगभग 1,350 कैदी इस खास स्नान को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement

26 फरवरी को संपन्न होगा महाकुंभ
इससे पहले, उन्नाव जेल प्रशासन ने 17 फरवरी को अपने कैदियों के लिए ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया था. उन्नाव जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कैदियों को गंगा जल से स्नान का अवसर देने की योजना पहले से विचाराधीन थी और 21 फरवरी को उन्हें दोबारा यह मौका मिलेगा. गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी को संपन्न होगा. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement