Advertisement

जेल से पति की रिहाई के लिए तंत्र क्रिया कराने गई महिला, नशा देकर किया गैंगरेप

बागपत में एक महिला पति को जेल के छुड़ाने के लिए झाड़फूंक कराने पहुंची थी. महिला का आरोप है कि यहां उसे नशा देकर कुछ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

जेल से पति की रिहाई के लिए तंत्र क्रिया कराने गई महिला, नशा देकर किया गैंगरेप (सांकेतिक तस्वीर) जेल से पति की रिहाई के लिए तंत्र क्रिया कराने गई महिला, नशा देकर किया गैंगरेप (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • बागपत,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में झाड़ फूंक के बहाने महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. महिला ने आरोप लगाया है कि एक मौलवी व उसके साथी ने झाड़ फूंक करने के बहाने उसे बेहोश कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो तांत्रिक मौलवियों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीन को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है.

Advertisement

 पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं उसका मुंह बोला फूफा भी जेल में ही बंद था, जो छूटकर बाहर आ गया था. ऐसे में महिला ने जब उससे जेल छूटने का तरीका पूछा तो उसके फूफा ने बताया कि उसने झाड़ फूंक व तंत्र विधा करवाई है. उसकी बात पर विश्वास करते हुए महिला भी कथित तांत्रिक से झाड़फूंक करवाने गई थी. तभी कथित तांत्रिक मौलाना नसीम ने अपने साथी महबूब के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया. फिलहाल बागपत पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

दरअसल पीड़ित महिला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव की रहने वाली है. उसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. सने 6 तारीख को बागपत के निवाडा गांव में दुष्कर्म होने की घटना को बताया है. महिला का आरोप है कि वहां पर झाड़ फूंक कराने के बहाने मौलवी नसीम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया. विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई. जब उसने इसके बारे में फूफा महताब को बताया तो उसने भी आरोपियों का साथ दिया.

Advertisement

तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी नसीम, पीड़िता के फूफा महताब और गफ्फार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. उसे कहा गया कि किसी कों इस बात के बारे में बताना मत और तुम्हारे पति की जमानत हो जाएगी. वहीं जब महिला वहां से अपने घर पहुंची तो वह अपने परिजन को साथ लेकर थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया. महिला ने पुलिस को बताया कि ये लोग पहले भी ऐसे काम किए होगें ओर ये जेल चले जायेंगे तो कोई ओर महिला आगे से झांसे में नहीं आएगी.

इनपुट: विशाल त्यागी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement