Advertisement

'बीजेपी को समझने के लिए डिग्री लेनी होगी', चाचा शिवपाल से जुड़े सवाल पर बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं. यहां से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं. ये लोकसभा सीट पूर्व सीएम और सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. प्रचार के दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा (फाइल फोटो) अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मैनपुरी,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को समझने के लिए डिग्री लेनी होगी. मैनपुरी में अपनी पत्नी डिंपल यादव के लिए प्रचार करते वक्त अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी चुनाव मुलायम सिंह यादव के सम्मान का चुनाव है.

Advertisement

पूर्व सीएम और सपा के सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव का बीते दिनों निधन हो गया था. अब 26 साल बाद सपा पहली बार मुलायम सिंह यादव के बिना चुनाव में उतरी है. इसलिए इसे मुलायम के सम्मान से जोड़कर देखा जा रहा है. अखिलेश ने दावा किया है कि मैनपुरी में सभी लोग उनके घर परिवार के लोगों जैसे हैं और यहां से एक-एक वोट समाजवादी पार्टी को पड़ेगा.

अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

शिवपाल-अखिलेश के बीच मिटी दूरियों पर बीजेपी तंज कस रही है. इसपर अखिलेश ने ये बात कही. आजतक से बातचीत में अखिलेश यादव बोले, 'जब हम लोग साथ नहीं थे, तो बीजेपी कहती थी कि परिवार लड़ रहा है. अब हम लोग साथ आ गए हैं तो वे इसे परिवारवाद कह रहे हैं. बीजेपी को समझने के लिए डिग्री लेनी होगी.' अखिलेश ने यह भी कहा कि 2024 के चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा.

Advertisement

यूपी मे तीन सीटों पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर अगले महीने उपचुनाव होना है. इसमें खतौली, रामपुर विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा सीट शामिल है. इन तीनों सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. वहीं 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है. वहीं रामपुर से विधायक आजम खान और खतौली से विधायक विक्रम सैनी को अयोग्य ठहराया गया है, इसलिए वहां उपचुनाव हो रहा है. बता दें कि 8 तारीख को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement