
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में तैनात 31 डॉक्टरों द्वारा बांड नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया है. इन डॉक्टरों को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर आरोप पत्र देने का निर्देश दिया गया है.
यूपी डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को आदेश दिया है कि इन डॉक्टरों पर उचित कार्रवाई की जाए, जिन लोगों ने बॉन्ड नियमों के उल्लंघन किए हैं.
यह भी पढ़ें: 'सपा में मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेजपत्ते जैसी', बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक
बांड के अनुसार, डॉक्टरों को यह समझौता करना होता है कि वे पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई के दौरान सेवा में उपस्थित रहेंगे. इसके उल्लंघन पर एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना भी वसूला जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 'कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ...', बहराइच हिंसा पर आया ब्रजेश पाठक का रिएक्शन, देखें
यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि भविष्य में अन्य डॉक्टर भी नियमों का पालन सुनिश्चित कर सकें और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके.