Advertisement

झांसी: ट्रेन के इंजन पर कूदा शख्स, OHE लाइन की चपेट में आने से जिन्दा जलकर मौत

झांसी रेलवे स्टेशन पर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई. यहां हजरत निजामुद्दीन से चलकर झांसी पहुंची गोवा एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर अचानक एक शख्स कूद गया. OHE लाइन की चपेट में आने से उसकी जिन्दा जलकर मौत हो गई.

इंजन पर कूदा शख्स इंजन पर कूदा शख्स
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई. यहां हजरत निजामुद्दीन से चलकर झांसी पहुंची गोवा एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर अचानक एक शख्स कूद गया. प्लेटफार्म के टीनशेड पर चढ़कर शख्स ने इंजन पर छलांग लगा दी.

इंजन पर गिरते ही शख्स ओएचई लाइन(ओवरहेड लाइन)  की चपेट में आ गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई. यह देख प्लेटफार्म पर हड़कम्प मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में आरपीएफ और रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची. इसके बाद ओएचई लाइन बंद करके शव को उतारा गया. इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक ट्रेन के इंजन पर क्यों और कैसे कूदा यह स्पष्ट नहीं हो सका. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement

 हजरत निजामुद्दीन से चलकर गोवा जाने वाली ट्रेन 12780 गोवा एक्सप्रेस शुक्रवार रात 10 बजकर 4 मिनट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 पर पहुंची. ट्रेन अभी प्लेटफार्म पर आकर रुकी ही थी कि एक युवक के ट्रेन के इंजन के ऊपर गिरने की आवाज आई. कोई कुछ समझता तब तक युवक ओएचई लाइन की चपेट में आने से जिंदा जलने लगा. यह देख वहां हड़कम्प मच गया. 

सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची. आनन-फानन में ओएचई लाइन को बंद कराया गया. इसके बाद सीढ़ी की मदद से ट्रेन के इंजन के ऊपर चलकर युवक की आग को किसी प्रकार बुझाया और शव को नीचे उतारा गया.

युवक कौन है और कहां से आया यह स्पष्ट नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि मृतक प्लेटफार्म के टीन शेड पर किसी तरह चढ़ गया था. इसके बाद वह ट्रेन आने पर उसके इंजन पर कूद गया. इससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया है. घटना के कारण करीब 45 मिनट बाद 23 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन को अपने गंतत्व के लिए रवाना किया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement